Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ISRO Satellite Launch: ग्लोबल कमर्शियल सैटेलाइट लांच मार्केट में कदम रखने की तैयारी, 23 अक्टूबर को 36 सैटेलाइट स्पेस में भेजेगा इसरो

ISRO Satellite Launch: ग्लोबल कमर्शियल सैटेलाइट लांच मार्केट में कदम रखने की तैयारी, 23 अक्टूबर को 36 सैटेलाइट स्पेस में भेजेगा इसरो

ISRO: इसरो अपना सबसे भारी रॉकेट ‘एलवीएम-3’ लांच करने जा रहा है। इसरो 23 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लांच करेगा। इसरो ब्रिटिश स्टार्टअप वनवेब के 36 सैटेलाइट को स्पेस में भेजेगा। इस कदम से एलवीएम-3’ ग्लोबल कमर्शियल सैटेलाइट लांच मार्केट में अपना कदम रख रहा है। इसरो के लिए ये लांच मील का पत्थर बनेगा।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: October 15, 2022 12:22 IST
ISRO will send 36 satellites into space on 23 October- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (PTI) ISRO will send 36 satellites into space on 23 October

Highlights

  • 22-23 अक्टूबर की रात होगा लांच
  • एक्सेस एसोसिएट्स के साथ 2 लांच कॉन्ट्रैक्ट साइन
  • सैटेलाइट को एक कैप्सूल में भरकर रॉकेट में रखा गया

ISRO Satellite Launch: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का सबसे भारी रॉकेट ‘एलवीएम-3’ 23 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ब्रिटिश स्टार्टअप वनवेब के 36 सैटेलाइट का लांच करेगा। इस लांच के साथ ही ‘एलवीएम-3’ ग्लोबल कमर्शियल सैटेलाइट लांच मार्केट (global commercial satellite launch market) में कदम रखेगा। ‘एलवीएम-3’ को पहले ‘जीएसएलवी एमके-3’ रॉकेट के नाम से जाना जाता था।

22-23 अक्टूबर की रात होगा लांच

बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘एलवीएम-3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन’ का लांच 23 अक्टूबर (22 अक्टूबर की मध्यरात्रि) को भारतीय समयानुसार 12 बजकर 7 मिनट पर तय है। इसरो ने कहा, “क्रायो स्टेज, ‘इक्विपमेंट बे’ को जोड़ने का काम पूरा हो चुका है। सभी सैटेलाइट को एक कैप्सूल में भरकर रॉकेट में रख दिया गया है। प्रोजेक्टर की अंतिम जांच की जा रही है।” 

एक्सेस एसोसिएट्स के साथ 2 लांच कॉन्ट्रैक्ट साइन

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में इसरो ने कहा था कि स्पेस डिपार्टमेंट और स्पेस एजेंसी की कमर्शियल ब्रांच के तहत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय इंटरप्राइस (सीपीएसई) न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स के साथ 2 लांच कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे। इन कॉन्ट्रैक्ट के तहत एलवीएम-3 रॉकेट के जरिए वनवेब के निचली कक्षा के ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट का लांच किया जाना था।

इसरो के लिए मील का पत्थर

इसरो ने कहा, “यह मांग के आधार पर एनएसआईएल के जरिए पहला एलवीएम-3 समर्पित कमर्शियल लांच है।” स्पेस एजेंसी ने कहा, “वनवेब के साथ हुआ यह करार एनएसआईएल और इसरो के लिए मील का पत्थर है, क्योंकि इसके जरिए ‘एलवीएम-3’ रॉकेट ग्लोबल कमर्शियल सैटेलाइट लांच मार्केट में कदम रखने जा रहा है।” 

क्या है एलवीएम-3

‘एलवीएम-3’ तीन चरणों वाला लांच व्हीकल है, जिसमें 2 ठोस मोटर स्ट्रैप-ऑन (Motor strap-on), एक तरल प्रणोदक (liquid propellant) चरण और एक क्रायोजेनिक (cryogenic) चरण शामिल है। यह रॉकेट 4 टन के सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में प्रोजेक्ट करने में सक्षम है। भारत की भारती इंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement