इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच युद्ध जारी है। इस बीच भारत के इस्लामिक संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी ने बयान देते हुए कहा है कि मुझे फिलिस्तीन के बारे में ये कहना है कि जो लोग
बमबारी कर रहे हैं वो जालिम हैं और जो उनका साथ दे रहे हैं वो भी जालिम है। उन्होंने कहा, 'हक तो ये भारत अपनी असल जिम्मेदारी अदा करता। हम अभी उम्मीद करते हैं कि भारत को अपनी जिम्मेदारी अदा करनी चाहिए। ये मुस्लिम मुद्दा नहीं है। मैं उन यहूदियों को मुबारकबाद देता हूं जो अमेरिका में इंसानियत की खातिर प्रदर्शन कर रहे हैं।'
क्या बोले महमूद मदनी
महमूद मदनी ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि उन्हें (हमास) को आतंकवादी कह रहे हैं। उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि वेस्ट बैंक में कौन हैं? वहां तो वो (हमास) नहीं है। वहां इजरायल ने पिछले एक साल में हजारों लोग मार दिए हैं। उन्हें क्या कहोगे। उन्होंने कहा, 'इंसाफ की बात करनी चाहिए। मैं अपने देश के लोगों से मांग करता हूं कि आप बिना समझ के रिएक्ट कर रहे हैं। आप मामले को समझे तो सही। क्या सड़के बनाने और तरक्की करने से विश्व गुरू बन जाएंगे। इंसाफ की बात करने से ही विश्वगुरु बना जा सकता है।'
अस्पताल पर गिरने वाला रॉकेट इजरायल का नहीं?
बता दें कि बीते दिनों गाजा पट्टी में स्थित अल-अहली अस्पताल पर एक रॉकेट गिरा था। इस धमाके में कई नागरिकों की मौत होने की खबर सामने आई थी। इसे लेकर लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि इजरायली सेना ने ये बम दागे हैं। हालांकि अब इजरायली प्रधानमंत्री के ऑफिस की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में एक तस्वीर को शेयर करते हुए बताया गया है कि फिलिस्तिन इस्लामिक जिहाद (PJI) आतंकी संगठन द्वारा मिस फायर हुए रॉकेट के कारण अल-अहली अस्पताल में धमाका हुआ। यह रॉकेट हमला इजरायली नागरिकों के लिए था। वो युद्ध अपराध कर रहे हैं और इजरायल तथा गाजा दोनों तरफ के नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।