नई दिल्ली : कसाइयों के हाथों गायें बेचने के मेनका गांधी के आरोपों पर इस्कॉन का जवाब सामने आया है। इस्कॉन मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मेनका गांधी ने गलत बयान दिया है। इस्कॉन संचार निदेशक वृजेंद्र नंदन दास ने कहा कि मेनका के बयान में कोई सच्चाई नहीं है, उनके बयान भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला में 246 गायें हैं जो दूध नहीं देती हैं, और फिर भी उनकी देखभाल अन्य गायों की तरह ही की जाती हैं।
मेनका का बयान सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेनका कह रही हैं कि इस्कॉन का सबसे बड़ा धोखा है कि यो लोग गौशाला की देखरेख करते हैं और सरकार उन्हें हर तरह से मदद भी मुहैया कराती है। इसके बाद भी जो गाय दूध नहीं देती है उन्हें ये लोग कसाइयों के हवाले कर देते हैं।
सारी गायें कसाइयों को बेच रहा इस्कॉन-मेनका
बिना तारीख वाले वीडियो में, मेनका गांधी ने कहा कि ‘‘इस्कॉन गौशालाएं बनाता है और इसके लिए सरकार से विशाल जमीन के रूप में असीमित लाभ कमाता है।’’ पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनगांधी ने कथित वीडियो में कहा, ‘‘इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है और उनके अलावा कोई और ऐसा नहीं करता है। वे वही हैं जो सड़क पर 'हरे राम हरे कृष्ण' का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है।’’ मेनका गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘मैंने हाल ही में (आंध्र प्रदेश में) उनकी अनंतपुर गौशाला का दौरा किया और वहां एक भी गाय अच्छी हालत में नहीं मिली। गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया है।’’
मेनका का बयान गलत-इस्कॉन
इसके जवाब में, इस्कॉन ने कहा कि उसने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है, जहां गोमांस एक मुख्य आहार है। इस्कॉन ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत के भीतर, इस्कॉन 60 से अधिक गौशालाएं चलाता है, जो सैकड़ों पवित्र गायों और बैलों की रक्षा करती हैं और उनके पूरे जीवनकाल के लिए देखभाल प्रदान करती हैं। वर्तमान में इस्कॉन की गौशालाओं में जिन गायों की सेवा की जा रही है उनमें से कई को लावारिस, घायल पाए जाने, या वध किये जाने से बचाये जाने के बाद हमारे पास लाया गया था।’
इस्कॉन संचार निदेशक वृजेंद्र नंदन दास की ओर से जारी बयान में कहा गया-इस्कॉन मेनका गांधी के गलत बयान की निंदा करता है। उन्होंने भ्रामक जानकारी फैलाई है क्योंकि इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला में 246 गायें हैं जो दूध नहीं देती हैं, और फिर भी उनकी देखभाल अन्य गायों की तरह ही की जाती है।