Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में कोई खुफिया कमरा है? सामने आया जवाब

क्या जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में कोई खुफिया कमरा है? सामने आया जवाब

ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर में स्थित रत्न भंडार के अंदर खुफिया सुरंग या फिर कमरे के काफी किस्से हैं। अब इस मामले से जुड़ा जवाब भी सामने आ गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 01, 2024 22:06 IST
पुरी जगन्नाथ मंदिर।- India TV Hindi
Image Source : ANI पुरी जगन्नाथ मंदिर।

ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर से जुड़े कई किस्से लोगों में प्रसिद्ध हैं। इन्हीं में से एक है मंदिर के रत्न भंडार में खुफिया सुरंग और कमरे का होना। हाल ही में जब जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोला गया था तब खुफिया कमरे की चर्चा फिर से शुरू हो गई थी। हालांकि, ओडिशा सरकार के मंत्री ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दे दी है कि मंदिर के रत्न भंडार में कोई खुफिया सुरंग या कमरा है या नहीं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

ASI सर्वे में क्या मिला?

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि ASI की ओर से जगन्नाथ मंदिर में ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वे में सामने आए प्रारंभिक रिजल्ट में ऐसा कोई भी संकेत नहीं मिला है कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में कोई खुफिया सुरंग या कमरा मौजूद हो। हालांकि, मंत्री ने आगे ये भी कहा कि अंतिम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।

कोषागार में आईं दरारें

कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया है मंदिर के कोषागार में कुछ दरारें आने की जानकारी मिली है। सर्वे में कोई खुफिया रास्ता नहीं मिला है। बता दें कि जगन्नाथ मंदिर के खजाने में कीमती सामान और आभूषणों के गुप्त कक्षों के बारे में अटकलों के बीच मंदिर प्रशासन ने जीपीआर सर्वेक्षण का अनुरोध किया था।

कब होगी मरम्मत?

मंत्री हरिचंदन ने कहा है कि जगन्नाथ मंदिर के कोषागार में आई दरारों की मरम्मत कराना अभी संभव नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कार्तिक का पवित्र महीना चल रहा है। इस कारण मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होती है। मरम्मत में एक महीने से अधिक समय लग सकता है। कार्तिक महीने के बाद ASI दरारों को ठीक करा सकता है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- छठ पर यूपी-बिहार-झारखंड जाने के लिए किस स्पेशल ट्रेन में कितनी सीट है खाली, रेलवे ने जारी की लिस्ट

मौत का कारण बना 'इलेक्ट्रॉनिक लॉक', दिवाली पर कानपुर में 3 लोगों की घर में दम घुटने से मौत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement