लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एक तरफ जहां भाजपा नीत एनडीए अपने आप को मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं कांग्रेस नीत महागठबंधन यानी इंडी ब्लॉक एक के बाद एक लगातार मीटिंग करने में जुटी हुई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर कोई उत्तर प्रदेश को साधने में लगा हुआ है। ऐसे में राज्य के सबसे बड़े विपक्षी पार्टी के नेता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडी गठबंधन का भाग हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इंडी गठबंधन से किनारा कर लिया।
ओपनियन पोल के रिजल्ट चौकाने वाले
मायावती ने लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ऐसे में वो किसी भी सहयोगी दल के साथ नहीं रहेंगी। मायावती के फैसले पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में इंडिया टीवी ने मायावती के इस फैसले को लेकर एक ओपिनियिन पोल का आयोजन किया। इस ओपिनियन पोल में इंडिया टीवी की तरफ से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर एक सवाल पूछा गया। सवाल था, 'क्या मायावती का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला I.N.D.I.A ब्लॉक के लिए बड़ा झटका है?'
लोगों ने क्या दिया जवाब
इसके जवाब के लिए इंडिया टीवी की तरफ से तीन विकल्प दिए गए थे, जिसमें हां, नहीं और कह नहीं सकते का विकल्प था। बता दें कि इस पोल में अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर मिलाकर कुल 13295 लोगों ने हिस्सा लिया था। इसके जवाब में 82 फीसदी लोगों ने हां में जवाब देते हुए इस बात को सही कहा कि मायावती द्वारा अकेले चुनाव लड़ने का फैसला इंडी गठबंधन के लिए बड़ा झटका है। वहूीं 14 फीसदी लोगों ने नहीं में उत्तर दिया और 4 फीसदी लोगों ने कहा कि इसपर कुछ कह नहीं सकते हैं। बता दें कि इंडी गठबंधन के संयोजक के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर सहमति बनी है। हालांकि अबतक इसकी अदिकारिक घोषणा नहीं की गई है।