Highlights
- पैकेज की अवधि- 7 रात और 6 दिन
- कोयम्बटूर, मुन्नार, एलेप्पी, थेक्कड़ी में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC: अक्टूबर माह में फेस्टिवल की छुट्टियां आ रही है।ं इस दौरान आने वाली छुट्टियों में आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। ज्यादातर लोग अपने घरों में त्योहार मनाते हैं, लेकिन यदि आप अकेले हैं, या परिवार के साथ घूमने के इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज का लाभ लेकर आप केरल की खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। जानिए इस पैकेज की कीमत और जरूरी डिटेल के बारे में।
पैकेज के डिटेल्स
पैकेज का नाम- Amazing Kerala
पैकेज की अवधि- 7 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- एलेप्पी, मुन्नार, थेक्कड़ी, कोयम्बटूर
प्रस्थान की तारीख- 15 अक्टूबर 2022
मिलेगी यह सुविधा
1. आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
2. कोयम्बटूर, मुन्नार, एलेप्पी, थेक्कड़ी में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
3. 6 ब्रेकफास्ट (Breakfast), और 6 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
4. घूमने के लिए शेयरिंग में एसी बस की सुविधा मिलेगी।
5. इस पैके में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 64,200 रुपए चुकाने होंगे।
2. दो लोगों को 49,900 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,200 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 40,550 और बिना बेड के 38,100 रुपए देने होंगे।
इस तरह कराई जा सकती है बुकिंग
आप यदि इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।