Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Train Running Status: घने कोहरे के कारण दिल्ली से चलने वाली ये 26 ट्रेनें हुईं लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Train Running Status: घने कोहरे के कारण दिल्ली से चलने वाली ये 26 ट्रेनें हुईं लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है। घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। सड़कों पर वाहन रेंगते दिख रहे हैं। कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 10, 2025 8:54 IST, Updated : Jan 10, 2025 9:50 IST
IRCTC India Railways These 26 trains running from Delhi were delayed due to dense fog
Image Source : PTI घने कोहरे के कारण दिल्ली से चलने वाली ये 26 ट्रेनें हुईं लेट

Train Running Status Today: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर की मार झेल रही दिल्ली को घने कोहरे ने अपनी चपेट में ले रखा है। राजधानी दिल्ली व एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इस कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है। ऐसे में सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई पड़ रहा हैं। बता दें कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के अधिकांश राज्य कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं और घने को कोहरे का सामना कर रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है। इसका असर वाहन, हवाई जहाज की उड़ानों और भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर भी पड़ता दिख रहा है। बता दें कि दिल्ली से चलने वाली 26 ट्रेनें घने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं। 

दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेनें हो गईं लेट

  • ट्रेन संख्या- 12565 (बिहार संपर्क क्रांति)- 165 मिनट 
  • ट्रेन संख्या- 15743 (फरक्का एक्सप्रेस)- 137 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 15658 (ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस)- 193 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12397 (महाबोधि एक्सप्रेस)- 228 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12555 (गोरखधाम एक्सप्रेस)- 173 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12451 (श्रमशक्ति एक्सप्रेस)- 162 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12275 (एनडीएलएस हमसफर एक्सप्रेस)- 169 मिनट 
  • ट्रेन संख्या- 12309 (आरजेपीबी तेजस राज एक्सप्रेस)- 110 मिनट

  • ट्रेन संख्या- 14217 (उंचाहार एक्सप्रेस)- 354 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12427 (रीवा आनंदविहार एक्सप्रेस)- 176 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12367 (विक्रमशिला एक्सप्रेस)- 153 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12417 (प्रयागराज एक्सप्रेस)- 185 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12391 (श्रमजीवी एक्सप्रेस)- 111 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 14207 (पद्मावत एक्सप्रेस)- 69 मिनट 
  • ट्रेन संख्या- 12229 (लखनऊ मेल)- 64 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 15127 (काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस)- 124 मिनट 
  • ट्रेन संख्या- 12429 (लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस)- 132 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12557 (सप्त क्रांति एक्सप्रेस)- 124 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 22181 (जेबीपी एनजेएम सुपरफास्ट एक्सप्रेस)- 136 मिनट 
  • ट्रेन संख्या- 12409 (गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस)- 106 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12447 (यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस)- 205 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 14623 (पातालकोट एक्सप्रेस)- 336 मिनट 
  • ट्रेन संख्या- 12723 (तेलंगाना एक्सप्रेस)- 104 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12155 (आरकेएमपी निजामुद्दीन एक्सप्रेस)- 88 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12414 (जाट ऑल एक्सप्रेस)- 482 मिनट
  • ट्रेन संख्या- 12485 (एनईडी एसजीएनआर सुपरफास्ट एक्सप्रेस)- 508

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement