हैदराबाद: तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आईपीएस अधिकारी को मंत्री के काफिले की कार ने उस वक्त टक्कर मार दी, जब वह बंदोबस्त ड्यूटी पर थे। इस टक्कर से अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा। यहां उनकी सर्जरी भी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
IPS परितोष पंकज भद्राचलम के एएसपी हैं और उनकी सोमवार को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की शहर यात्रा के दौरान बंदोबस्त ड्यूटी लगी हुई थी। ड्यूटी के दौरान परितोष पंकज को मंत्री के काफिले की कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि आईपीएस अधिकारी परितोष नीचे गिर पड़े और चोटिल हो गए।
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कार की टक्कर लगने पर परितोष अचानक नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में अधिकारी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। बाद में पुलिस ने बताया कि परितोष को चोटें आई हैं।
जानकारी मिली है कि परितोष की बायीं आंख के पास छोटा सा फ्रैक्चर था। जिसके बाद उनकी सर्जरी भी करवाई गई। फिलहाल वह हैदराबाद के हॉस्पिटल में हैं।
ये भी पढ़ें:
दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को घुमाया फोन, इन मुद्दों पर खास चर्चा