Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. International Yoga Day: पीएम मोदी ने की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील, ‘मानवता के लिए योग’ इस बार रखी गई है थीम

International Yoga Day: पीएम मोदी ने की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील, ‘मानवता के लिए योग’ इस बार रखी गई है थीम

International Yoga Day: पीएम मोदी 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार योग के विभिन्न फायदों के बारे में ट्वीट कर रहे हैं।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published : June 20, 2022 13:29 IST
PM Modi doing yoga
Image Source : FILE PHOTO PM Modi doing yoga

Highlights

  • पीएम मोदी ने की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील
  • मानवता के लिए योग’ इस बार रखी गई है थीम
  • मंगलवार सुबह मैसूर पैलेस के मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम

International Yoga Day: इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर पैलेस के मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इससे पहेल पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि- ‘‘कल यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा। आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं और योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं।’’ 

इस बार 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा

प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में किया। पीएम 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार योग के विभिन्न फायदों के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। इस बार 21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। मोदी इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनाता है योग

इस योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' ( yoga for Humanity) भी कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए चुनी गई है, क्योंकि कोरोना महामारी से ना सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा है बल्कि चिंता, अवसाद जैसी मनोवैज्ञानिक और मानसिक समस्याएं भी हुई हैं। ये समस्याएं मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। वहीं योग करने से मात्र शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग व शरीर के बीच संतुलन बनना नहीं है, बल्कि दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनना भी है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement