Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo की रायपुर-इंदौर फ्लाइट के केबिन में भर गया धुआं, DGCA ने जांच की शुरू

Indigo की रायपुर-इंदौर फ्लाइट के केबिन में भर गया धुआं, DGCA ने जांच की शुरू

IndiGo Flight: अधिकारियों ने कहा कि ए320 विमान के उतरने के बाद विमान के चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआं देखा।

Edited By: Malaika Imam
Published : Jul 06, 2022 19:15 IST, Updated : Jul 06, 2022 19:15 IST
IndiGo Flight
Image Source : FLIGHT PHOTO IndiGo Flight

Highlights

  • गंतव्य पर उतरने के बाद देखा गया धुआं
  • सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं
  • विस्तारा फ्लाइट के इंजन में आई खराबी

IndiGo Flight: इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान के चालक दल के सदस्यों ने मंगलवार को विमान के गंतव्य पर उतरने के बाद उसमें धुआं देखा। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने बुधवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए। अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि ए320 विमान के उतरने के बाद विमान के चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआं देखा।

विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का इंजन हुआ फेल

वहीं, मंगलवार को बैंकॉक से दिल्ली लौट रही विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट का इंजन फेल हो गया। हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। फ्लाइट में खराबी के चलते सिंगल इंजन पर लैंडिंग हुई थी। इंजन में खराबी की सूचना के बीच विस्तारा ने एक बयान जारी किया। बयान में विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में उतरने के बाद पार्किंग बे पर हमारी उड़ान यूके 122 (बीकेके-डीईएल) में बिजली से जुड़ी एक मामूली खराबी आई गई थी। यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान रखते हुए विमान को टो करके ले जाया गया है।

DGCA ने स्पाइसजेट को नोटिस भेज मांगा जवाब 

बता दें कि इन दिनों लगातार फ्लाइट में तकनीकी खराबी का मामला सामने आ रहा है। नागरिक उड्डयन महानियंत्रक (डीजीसीए)  ने आज यानी बुधवार को ही इन तकनीकी खराबियों को ध्यान में रखते हुए ही स्पाइसजेट को एक नोटिस देकर जवाब मांगा है। स्पाइस जेट की अलग-अलग फ्लाइट्स में बीते 18 दिनों में 8 ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं। 

3 सालों से घाटे में चल रही स्पाइसजेट एयरलाइन

डीजीसीए की ओर से सितंबर 2021 में स्पाइसजेट के ऑडिट में पाया गया कि कलपुर्जों के आपूर्तिकर्ताओं को नियमित आधार पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे कलपुर्जों की कमी हो रही है। बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइन बीते तीन सालों से घाटे में चल रही है। सस्ती सेवा सुविधा देने वाली विमान कंपनी स्पाइसजेट को 2018-19 में 316 करोड़, 2019-2020 में 934 करोड़ और 2020-21 में 998 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

डीजीसीए के नोटिस पर स्पाइसजेट का बयान

डीजीसीए के नोटिस पर स्पाइसजेट ने कहा कि हम निर्धारित समयावधि के भीतर जवाब देंगे और अपने यात्रियों और चालक दल के लिए एक सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्पाइसजेट ने कहा कि हम एक IATA-IOSA प्रमाणित एयरलाइन हैं। हमारे सभी विमानों का एक महीने पहले नियामक की ओर से ऑडिट किया गया और उन्हें सुरक्षित पाया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement