IndiaTvPoll : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार इन दिनों अपने भतीजे अजीत पवार के साथ सीक्रेट मीटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। अजीत पवार के साथ इन मुलाकातों को लेकर यह कयास लगाए जाने लगे कि कहीं लोकसभा चुनावों से पहले शरद पवार पाला तो नहीं बदल लेंगे। वे लोकसभा चुनाव से पहले कहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से अलग तो नहीं होंगे। क्योंकि उनके भतीजे अजित पवार पिछले माह एनसीपी को तोड़ अपने समर्थकों के साथ राज्य की एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे। इस मुद्दे पर इंडिया टीवी ने एक पोल किया जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।
' शरद पवार लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A से अलग होंगे'
हमने अपने पोल में जनता से यह पूछा था कि ' क्या अपने भतीजे अजीत के साथ लगातार सीक्रेट मीटिंग कर रहे शरद पवार लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A से अलग होंगे?' इसके लिए हमने जनता के सामने 'हां', 'नहीं' और 'कह नहीं सकते', तीन ऑप्शन दिए थे। इस पोल में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हमें कुल 6,949 लोगों की राय जानने का मौका मिला। इस पोल में ज्यादातर लोगों का कहना था कि शरद पवार लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से अलग हो जाएंगे। वहीं कुछ लोगों का ही ऐसा मानना था कि शरद पवार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में बने रहेंगे। वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे जिनका मानना था कि वे इस मुद्दे पर कुछ कह नहीं सकते हैं।
आंकड़ों में कैसा रहा पोल का नतीजा?
आंकड़ों की बात करें तो इस मतदान में कुल 6,949लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से ज्यादातर, यानी 71 फीसदी लोगों का मानना था कि अपने भतीजे अजीत के साथ लगातार सीक्रेट मीटिंग कर रहे शरद पवार लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से अलग होंगे। वहीं करीब 20 फीसदी लोगों का मानना था कि ऐसा नहीं हो सकता है। उनका जवाब 'नहीं' था जबकि करीब 9 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने 'कह नहीं सकते' का ऑप्शन चुना।