IndiaTvPoll : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में यह ऐलान किया किया वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश हो जाएगा। अपने 90 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने विकसित राष्ट्र का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहाकि आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता से भरा नया भारत न रुकता है, न हांफता है और न ही हारता है। पीएम मोदी ने कहा कि यह काम करने वाली सरकार है, निर्धारित लक्ष्यों को पार करने वाली सरकार है, यह नया भारत है।’ पीएम मोदी के विकसित राष्ट्र के लक्ष्य से जुड़े मुद्दे पर इंडिया टीवी ने पोल के जरिए जनता की राय ली जिसके नतीजे चौंकानेवाले रहे।
' 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा'
हमने अपने पोल में जनता से यह पूछा था कि ' क्या 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा?' इसके लिए हमने जनता के सामने 'हां', 'नहीं' और 'कह नहीं सकते', तीन ऑप्शन दिए थे। इस पोल में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हमें कुल 14,806 लोगों की राय जानने का मौका मिला। इस पोल में ज्यादातर लोगों का कहना था कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा। वहीं कुछ लोगों का ही ऐसा मानना था कि 2047 तक भारत विकसित देश नहीं बन पाएगा। वहीं बेहद कम लोग ऐसे थे जिनका मानना था कि वे इस मुद्दे पर कुछ कह नहीं सकते।
आंकड़ों में कैसा रहा पोल का नतीजा?
आंकड़ों की बात करें तो इस मतदान में कुल 14,806 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से ज्यादातर, यानी 86 फीसदी लोगों का मानना था कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा। वहीं करीब 9 फीसदी लोगों का मानना था कि ऐसा नहीं हो सकता है। उनका जवाब 'नहीं' था जबकि करीब 5 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने 'कह नहीं सकते' का ऑप्शन चुना।