Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. समय रैना ने पुलिस के सामने मानी गलती, बोले- 'मेंटल स्टेट ठीक नहीं, जो बोला वो गलत है'

समय रैना ने पुलिस के सामने मानी गलती, बोले- 'मेंटल स्टेट ठीक नहीं, जो बोला वो गलत है'

इंडिया गॉट लेटेंट शो से जुड़े मामले में कॉमेडियन समय रैना ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। समय ने अपनी गलती भी मान ली है। पुलिस ने समय को एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 25, 2025 14:29 IST, Updated : Mar 25, 2025 14:39 IST
पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना।
Image Source : FILE पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना।

इंडियाज गॉट लैटेंट शो में विवादित बयान के मामले को लेकर कॉमेडियन समय रैना सोमवार को पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं। पुलिस ने समय रैना को इससे पहले 17 और 19 मार्च का समन जारी कर के पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, समय रैना बिजी शेड्यूल होने के कारण पेश नहीं हुए थे। अब समय रैना ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है और अपनी गलती मान ली है। जानकारी के मुताबिक, समय रैना ने ये बात स्वीकार की है कि शो में जो बोला गया था वो गलत है।

समय रैना ने गलती मानी

इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना का बयान दर्ज किया है। महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने समय रैना ने कहा है कि शो के समय उन्होंने जो भी कहा उस बात का उनको बेहद अधिक दुख है। वो अपनी गलती मानते हैं। समय ने पुलिस के सामने कहा है कि सब कुछ शो के फ्लो में हो गया और उसने जो बोला वो बोलने का इरादा नहीं था।

27 मार्च को फिर होगी पूछताछ

समय रैना ने बयान में यह भी कहा है कि इस पूरे मामले की वजह से उसका मेंटल स्टेट ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा है कि उसका कनाडा टूर भी अच्छा नहीं गया है। अपने बयान में समय रैना ने कहा है कि ऐसी चीजें दुबारा ना हो उसका वह पूरे तरीके से ध्यान रखेंगे। समय रैना ने कहा है कि "मैंने जो बोला उस बात का मुझे खेद है। मुझे इस बात की जानकारी है कि जो बोला वो गलत है।" बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को पूछताछ के लिए एक बार फिर से 27 मार्च को हाजिर रहने के लिए कहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंडियाज गॉट लैटेंट शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए थे। इस शो के ऑर्गनाइजर समय रैना हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस मामले में दर्ज केस की जांच कर रही है। इस शो में हिस्सा लेने वाले 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी वीडियो हटाने के लिए कहा था। पुलिस ने इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी समेत कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं। विवाद के बाद से ही समय रैना देश के बाहर थे। रैना ने अब जाकर सोमवार को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना, इंडिया गॉट लेटेंट शो के मंच पर उठा था विवाद

रणवीर अलाहाबादिया कॉन्ट्रोवर्सी के आने लगे रिजल्ट? समय रैना को लगा करारा झटका, लौटाने पड़े पूरे पैसे

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement