Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए', पाकिस्तान को भारतीय विदेश मंत्रालय की दो टूक

'अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए', पाकिस्तान को भारतीय विदेश मंत्रालय की दो टूक

जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान की टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पलटवार किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान को अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 19, 2025 7:47 IST, Updated : Mar 19, 2025 7:47 IST
Indian territory under illegal occupation must be vacated Indian Foreign Ministry clear statement to
Image Source : ANI भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल

भारत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पॉडकास्ट के दौरान जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया के लिए इस्लामाबाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान को ‘‘झूठ फैलाने’’ के बजाय अपने ‘‘अवैध’’ कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दुनिया जानती है कि जम्मू-कश्मीर में असली मुद्दा पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से आतंकवाद को “सक्रिय रूप से बढ़ावा देना और प्रायोजित करना” है। लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “पाकिस्तान के साथ शांति को बढ़ावा देने के हर प्रयास का जवाब शत्रुता और विश्वासघात से मिला है” और उन्हें उम्मीद है, “द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व को सद्बुद्धि आए”। 

अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को पाकिस्तान को खाली कर देना चाहिए: विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान ने सोमवार को इस टिप्पणी को “भ्रामक और एकतरफा” बताकर खारिज कर दिया था। जायसवाल ने कहा, “हमने पाया है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारे में कुछ टिप्पणियां की हैं।” उन्होंने कहा, “दुनिया जानती है कि असली मुद्दा पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना और प्रायोजित करना है। वास्तव में यह क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बाधा है।” जायसवाल ने कहा, “झूठ फैलाने के बजाय पाकिस्तान को अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए।”

एस जयशंकर ने पीओके पर कही थी ये बात

इससे पूर्व कश्मीर के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर एस जयशंकर ने कहा था, 'कश्मीर मुद्दे के अधिकांश मामलों को सुलझाने में हमने काफी बढ़िया काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक इस दिशा में एक कदम था।' उन्होंने कहा कि कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना इसका दूसरा कदम था और चुनाव कराना और भारी संख्या में मतदान होना इस दिशा में हमारा तीसरा कदम था। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को काली करने से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है। जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का मसला हल हो जाएगा।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement