Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दीवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे चलाएगी कई स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में जाने वालों के लिए खुशखबरी

दीवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे चलाएगी कई स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में जाने वालों के लिए खुशखबरी

दीवाली और छठ पूजा पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों से होकर जाएंगी। साथ अन्य राज्यों के लिए ट्रेनें चलाएगी जाएगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: September 14, 2024 17:56 IST
दीवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे चलाएगी कई स्पेशल ट्रेनें,- India TV Hindi
Image Source : PTI दीवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे चलाएगी कई स्पेशल ट्रेनें,

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस वर्ष भी दीवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।  ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर तक साप्ताहिक रूप से संचालित होंगी। त्यौहार पर होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे की इस कदम से यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इससे लोगों के टिकट कंफर्म होने के भी चांस बढ़ जाएंगे। 

त्यौहार पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  1. संतरागाछी स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 06089 सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के दौरान हर बुधवार को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन रात 8:50 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 06090 गुरुवार को रात 11:40 बजे संतरागाछी से लौटेगी और तीन दिन बाद सुबह 9:00 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। 
  2. संतरागाछी स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 06095 हर गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे तांबरम से रवाना होगी और अगली शाम को संतरागाछी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06096 शुक्रवार को रात 11:50 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और 9-45 बजे तांबरम पहुंचेगी। 
  3. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल (04075/04076) 6 अक्तूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 11.45 बजे दिल्ली से रवाना होगी। वापसी में सात अक्तूबर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात में 9 बजकर 20 मिनट से दिल्ली के लिए रवाना होगी। 
  4.  पुरानी दिल्ली से वाराणसी के लिए ट्रेन नंबर 04079/ 04080 सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम को 7.30 बजे से रवाना होगी। वाराणसी से पुरानी दिल्ली के लिए यह 25 अक्तूबर से 17 नवंबर तक मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को रवाना होगी।
  5.  आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट स्पेशल (04095/04096) दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से अयोध्या के लिए चलेगी। अयोध्या से यह 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से चलेगी।
  6. दरभंगा-पुरानी दिल्ली स्पेशल (04067/04068) 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलने वाली यह ट्रेन शाम सात बजे से चलेगी। दिल्ली से यह से मंगलवार, शुक्रवार को चलेगी। वहीं दरभंगा से 26 अक्टूबर से सप्ताह में बुधवार और शनिवार को शाम 6 बजे से चलेगी।
  7.  आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल (04043/04044) ट्रेन 26 अक्टूबर से आनंद बिहार से रात 11.45 से हर सप्ताह मंगलवार को रवाना होगी। जोगनी से यह 31 अक्टूबर से गुरुवार को सुबह 9 बजे से चलेगी।
  8. आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल (04043/04044) ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक रात 11.45 बजे से हर शनिवार को चलेगी।
  9. एलटीटी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01009: सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम सात बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024, और 05.11.2024) को दानापुर से 18:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

  10. एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01043: (31.10.2024 और 07.11.2024) को गुरुवार के दिन यह ट्रेन एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) को 23:20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07:40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement