Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railway: दशहरा-दिवाली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, वेटिंग टिकट से मिलेगी निजात

Indian Railway: दशहरा-दिवाली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, वेटिंग टिकट से मिलेगी निजात

Indian Railway: रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन नवरात्र, दशहरा और दिवाली पर किया जाएगा। यात्रियों को इन ट्रेनों में आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकता है।

Edited By: Pankaj Yadav @pan89168
Published : Sep 26, 2022 17:16 IST, Updated : Sep 26, 2022 17:16 IST
Indian Railways Special train will run on Dussehra Diwali will get rid of waiting tickets- India TV Hindi
Image Source : PTI Indian Railways Special train will run on Dussehra Diwali will get rid of waiting tickets

Highlights

  • रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है
  • ट्रेनों का संचालन दशहरा-दिवाली पर किया जाएगा
  • ये पूजा स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से चलाई जाएंगी

Indian Railway: यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर है। रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन नवरात्र, दशहरा और दिवाली पर किया जाएगा। अब यात्रियों को वेटिंग टिकट के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। जिन्हें नियमित ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिली है उन्हें इन ट्रेनों में कंफर्म सीट आसानी से मिल सकती है। रेलवे की तरफ से पूजा स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से चलाई जाएंगी और इन ट्रेनों में अभी सीट खाली भी है। पैसेंजर्स इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाकर कंफर्म सीट ले सकते हैं।

इन जगहों से चलेंगी ये ट्रेनें

उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक त्योहारों के दौरान दो अक्टूबर से नई दिल्ली से गया के अलावा बरौनी, दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के अलावा गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, जयनगर, भागलपुर, जोगवनी तक ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा दिल्ली जंक्शन से पटना, जम्मूतवी से बरौनी, अमृतसर से पटना, चंडीगढ़ से गोरखपुर और दिल्ली जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच ट्रेनें चलेंगी।  

इन ट्रेनों में खाली है सीट

श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक दो अक्तूबर से 

दिल्ली जंक्शन-वाराणसी त्रिसाप्ताहिक स्पेशल 18 अक्तूबर से 
हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ एसी साप्ताहिक तीन अक्तूबर से 
आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ साप्ताहिक एसी पांच अक्तूबर से 
वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट चार अक्तूबर से 
कोलकता-हरिद्वार-कोलकता पूजा स्पेशल एक अक्तूबर से 

इन तीन ट्रेनों में होंगे AC कोच 

यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों में सामान्य की जगह थर्ड AC कोच लगाने का निर्णय किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO ने बताया कि ट्रेन नंबर 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की कोच संरचना में परिवर्तन किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement