Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नवरात्रि और ईद के लिए आज से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

नवरात्रि और ईद के लिए आज से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

रेलवे ने नवरात्रि और ईद स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेने 28 मार्च से 31 मार्च के बीच दिल्ली से यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए चलेंगी।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 27, 2025 23:01 IST, Updated : Mar 28, 2025 0:00 IST
नवरात्रि और ईद के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Image Source : ANI नवरात्रि और ईद के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्लीः उत्तर रेलवे ने नवरात्रि और ईद के त्योहारी सीजन के दौरान कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें आज से यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में विशेष तौर पर जाएंगी। ये ट्रेनें त्योहार में अपने घर जाने वाले यात्रियों को बहुत राहत देंगी। जो श्रद्धालु नवरात्रि में माता वैष्णो देवी कटरा जाना चाहते हैं, उनके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
 
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
 
  1.  गाड़ी संख्या 04085/04086 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवीः यह ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के लिए शुक्रवार 28 मार्च से चलेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल तक चार-चार फेरे दिल्ली और कटरा से लगाएगी। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से रवाना होगी और कटरा रात दो बजे पहुंचेगी। सुबह साढ़े सात बजे यह ट्रेन कटरा से रवाना होगी। यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, ढंडारी कलां, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर से होकर कटरा जाएगी। इन स्टेशनों पर यह गाड़ी रुकेगी। 
  2.  गाड़ी संख्या 04024/04023 दिल्ली जं- वाराणसीः यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से वाराणसी तक चलेगी और 28 मार्च से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। यह दिल्ली से शाम साढ़े सात बजे चलेगी और अगले दिन वाराणसी से शाम 6.35 मिनट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।
  3.  गाड़ी संख्या 04088/04087 नई दिल्ली - पटना - नई दिल्लीः नई दिल्ली से पटना के लिए चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन 28 मार्च से एक अप्रैल तक पांच फेरे लगाएगी। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 3.50 मिनट पर प्रस्थान करेगी। 
  4. गाड़ी संख्या 04090/04089 नई दिल्ली- सहरसा - नई दिल्ली स्पेशलः नई दिल्ली से सहरसा के लिए जाने वाली यह ट्रेन 28 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी और दो-दो फेरे लगाएगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से चलेगी। 
  5. गाड़ी संख्या 04092/04091 नई दिल्ली– इंदौर स्पेशलः नई दिल्ली से इंदौर चलने वाली यह ट्रेन 28 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। यह दिल्ली से इंदौर के बीच 2-2 फेरे लगाएगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम 6 बजकर 35 मिनट पर चलेगी।  
कई पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा

इसके अलावा रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें दिल्ली, यूपी और बिहार के कई शहरों के लिए चलेंगी। ये ट्रेनें शुक्रवार और शनिवार के लिए चलाई जाएंगी। 

  1. ट्रेन संख्या 04430/04429 ANVT –BGP – ANVT अनारक्षित एक्सप्रेस  
  2. ट्रेन संख्या 04432/04431 DLI-SHC-DLI अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस  
  3. ट्रेन संख्या 04434/04433 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 
  4.  ट्रेन नं. 04438/04437 DLI-KIR-DLI अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस  

 

 
रिपोर्ट- अनामिका गौड़

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement