
- गाड़ी संख्या 04085/04086 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवीः यह ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के लिए शुक्रवार 28 मार्च से चलेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल तक चार-चार फेरे दिल्ली और कटरा से लगाएगी। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से रवाना होगी और कटरा रात दो बजे पहुंचेगी। सुबह साढ़े सात बजे यह ट्रेन कटरा से रवाना होगी। यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, ढंडारी कलां, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर से होकर कटरा जाएगी। इन स्टेशनों पर यह गाड़ी रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 04024/04023 दिल्ली जं- वाराणसीः यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से वाराणसी तक चलेगी और 28 मार्च से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। यह दिल्ली से शाम साढ़े सात बजे चलेगी और अगले दिन वाराणसी से शाम 6.35 मिनट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 04088/04087 नई दिल्ली - पटना - नई दिल्लीः नई दिल्ली से पटना के लिए चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन 28 मार्च से एक अप्रैल तक पांच फेरे लगाएगी। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 3.50 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 04090/04089 नई दिल्ली- सहरसा - नई दिल्ली स्पेशलः नई दिल्ली से सहरसा के लिए जाने वाली यह ट्रेन 28 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी और दो-दो फेरे लगाएगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04092/04091 नई दिल्ली– इंदौर स्पेशलः नई दिल्ली से इंदौर चलने वाली यह ट्रेन 28 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। यह दिल्ली से इंदौर के बीच 2-2 फेरे लगाएगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम 6 बजकर 35 मिनट पर चलेगी।
इसके अलावा रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें दिल्ली, यूपी और बिहार के कई शहरों के लिए चलेंगी। ये ट्रेनें शुक्रवार और शनिवार के लिए चलाई जाएंगी।
- ट्रेन संख्या 04430/04429 ANVT –BGP – ANVT अनारक्षित एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 04432/04431 DLI-SHC-DLI अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 04434/04433 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
- ट्रेन नं. 04438/04437 DLI-KIR-DLI अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस