Highlights
- ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रद्द की गईं कई ट्रेनें
- कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया
- कई रेलगाड़ियों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा
Indian Railways News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार ट्रेनों का संचालन कर रहा है। लेकिन अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए। उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आने वाले दिनों में कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। ट्रेन रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है ताकी यात्रियों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़ा।
भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाएंगे, जिसको लेकर कई ट्रेनें अस्थाई रूप से निरस्त और मार्ग परिवर्तित रहेंगी। बिलासपुर मंडल के रूपौंद-झलवाडा के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने के परियोजन से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। जिस कारण भी कई रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी। साथ ही रेलवे कुछ ट्रेनों को मार्ग में रोककर चलाएगा।
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- रेलगाड़ी संख्या 22806 आनन्द विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07,14,21 एवं 28.02.2022 को रद्द रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 22805 भुवनेश्वर- आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05,12,19 एवं 26.02.2022 को रद्द रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 09065 सूरत-छपरा क्लोन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07,14 एवं 21.02.2022 को रद्द रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत क्लोन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09,16 एवं 23.02.2022 को रद्द रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 30.01.2022 से 13.02.2022 तक रद्द रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 22168 हज़रत निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 31.01.2022 से 14.02.2022 तक रद्द रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा दिनांक 02.02.22 तथा 04.02.22 को निरस्त रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग दिनांक 04.02.22 तथा 06.02.22 को निरस्त रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 01.02.22 तथा 08.02.22 को निरस्त रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग दिनांक 03.02.22 तथा 10.02.22 को निरस्त रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 01.02.22, 04.02.22 तथा 08.02.22 को निरस्त रहेगी ।
- रेलगाड़ी संख्या 22868 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 02.02.22, 05.02.22 तथा 09.02.22 को निरस्त रहेगी ।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया
- दिनांक 31.01.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12782 हज़रत निज़ामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस बारास्ता पुणे, दौंड, सोलापुर, होतगी, गडग, हुबली होकर जायेगी तथा यह रेलगाड़ी सतारा, करड, सांगली, मिराज, बेलागवी और धारवाड़ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- दिनांक 06.02.2022 से 28.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12816 आनन्द विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस को बरास्ता प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर चलाया जायेगा । यह रेलगाड़ी मिर्जापुर स्टेशन पर नहीं ठहरेगी।
- दिनांक 06.02.2022 से 28.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12168 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को बरास्ता प्रयाग-प्रयागराज रामबाग-मानिकपुर होकर चलाया जायेगा । यह रेलगाड़ी इलाहाबाद छियोकी स्टेशन पर नहीं ठहरेगी।
- दिनांक 05.02.2022 से 27.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को बरास्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज होकर चलाया जायेगा।
- दिनांक 05.02.2022 से 27.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12304 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को बरास्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज होकर चलाया जायेगा।
इन रेलगाड़ियों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा
- दिनांक 29.01.22,11.02.22 तथा 26.02.222 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20929 उधना-बनारस एक्सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
- दिनांक 03.02.22, 10.02.22,17.02.22 तथा 24.02.222 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा।
- दिनांक 29.01.22, 30.01.22 तथा 03.02.22 से 28.02.22 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा।