आज भारतीय रेलवे ने अगल-अलग कारणों के चलते कई सारी ट्रेनें कैंसिल की हैं। ऐसे में इन प्रभावित ट्रेनों से सैंकड़ों यात्रियों को परेशानी का सानमा करना पड़ सकता है। कई सारी ट्रेनें जो आज यानी 20 अप्रैल को चलने वाली थीं, उनमें से कुछ कैंसिल की गई हैं और कुछ रूट्स पर कई ट्रेनें पुनर्निर्धारित (रीशेड्यूल) की गई हैं। बता दें कि रेलवे विभाग अपने बुनियादी ढांचे और पटरियों के रखरखाव के लिए समय-समय पर इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस का काम करता रहता है। इन्ही कारणों की वजह से आज भी कुछ ट्रेनें रद्द हुई हैं। नीचे दी गई लिस्ट में हम उन सभी ट्रेनों के बारे में बताएंगे जो कैंसिल या रीशेड्यूल की गई हैं।
20 अप्रैल को रद्द की गई ये ट्रेनें-
- मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मेमू
- अंबिकापुर से शहडोल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अंबिकापुर-शहडोल मेमू
- यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ट्रेन नंबर 52539/52538 न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग-न्यू जलपाईगुड़ी एसी स्पेशल
- ट्रेन नंबर 04501/04502 ऊना हिमाचल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 04593 अंबाला कैंट-अंब अंदौरा स्पेशल जेसीओ को भरतगढ़ स्टेशन पर समाप्त किया जाएगा
- ट्रेन नंबर 04594 अंब अंदौरा-अंबाला कैंट- स्पेशल जेसीओ भरतगढ़ से चलेगी
- ट्रेन नंबर 04567 अंबाला कैंट-नंगल डैम स्पेशल जेसीओ को भरतगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा
- ट्रेन नंबर 04568 नंगल डैम-अंबाला कैंट स्पेशल जेसीओ भारतगढ़ से रवाना होगी
- ट्रेन नंबर 04567/04568 नंगल बांध-भारतगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल स्पेशल जेसीओ को रूपनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगाृ
- ट्रेन संख्या 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर स्पेशल जेसीओ रूपनगर से चलेगी
रद्द की गई ट्रेनों के यात्रियों को वापस मिलेगा किराया
बताते चलें कि जिन ट्रेन यात्रियों ने IRCTC वेबसाइट के माध्यम से अपने टिकट बुक किए गए थे, उनकी ट्रेन कैंसिल होने पर टिकट ऑटोमैटिक रद्द कर दिए जाएंगे और उनके खातों में टिकट का पैसा वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिन लोगों ने काउंटर से टिकट बुक किया है, उन्हें रिफंड वापस लेने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें-