Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दी राहत, प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटे, अब इतने हुए रेट

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दी राहत, प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटे, अब इतने हुए रेट

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: November 04, 2022 23:22 IST
Platform Ticket- India TV Hindi
Image Source : FILE Platform Ticket

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को राहत दी है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म के टिकटों के दामों को लेकर राहत प्रदान की है। इसके अनुसार अब बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ाने के निर्णय को वापस ले लिया गया है। साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट की रेट तय करने का अधिकार डीआरएम से वापस ले लिया है। यही नहीं, बीते दिनों प्लेटफार्म टिकट की दर कई बड़े स्टेशनों पर 30 से 50 रुपये तक कर दी गई है। इस फैसले का भारी विरोध हुआ था। अब रेलवे ने ये निर्णय वापस ले लिया है।

फेस्टिवल सीजन में बढ़ाए गए थे प्लेटफॉर्म टिकट के रेट

दिवाली और छठ महापर्व पर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही थी। यात्रियों के अलावा अतिरिक्त भीड़ स्टेशन पर ना पहुंचे, इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क बढ़ाया गया था। इस टिकट के रेट 50 रुपये कर दिए गए। अब रेलवे ने निर्णय वापस ले लिया, जिसके बाद प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से वसूला जाएगा।

इन स्टेशनों पर बढ़ाए गए थे रेट

दक्षिण रेलवे ने भी स्टेशन पर भीड़ कम रखने के लिए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की शुल्क को बढ़ा दिया था। इसी तरह उत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी, सुल्तानपुर जंक्शन, बरेली, जंघई, भदोही, बाराबंकी, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन शामिल है। वहीं दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर भी ये व्यवस्था लागू की गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement