Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे देने वाली है वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा, किराए में मिलेगी सीनियर सिटीजन वाली छूट

रेलवे देने वाली है वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा, किराए में मिलेगी सीनियर सिटीजन वाली छूट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि रेलवे जल्द ही सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को बहाल कर सकता है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: February 06, 2023 22:07 IST
रेलवे जल्द दे सकती है बड़ी खुशखबरी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO रेलवे जल्द दे सकती है बड़ी खुशखबरी

रेलवे किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट, जल्द ही बहाल हो सकती है। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने तीन कैटेगरी को छोड़कर सभी के किराए में रियायत बंद कर दी थी, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं। कोरोना महामारी से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 50 फीसदी की छूट मिलती थी। अब कोविड-19 का खतरा कम होने और देश में अन्य सभी तरह की गतिविधियों के पूरी तरह सामान्य होने के बाद भी वरिष्ठ नागरकों को ये राहत नहीं बहाल की गई।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि रेलवे जल्द ही सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को बहाल कर सकता है। उन्होंने राज्यसभा को बताया कि भारतीय रेलवे ने 2019-20 में यात्री टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी, जो यात्रा करने वाले हरएक व्यक्ति के लिए लगभग 53 फीसदी की औसत रियायत है।

किराए में रियायत देने का बन रहा प्लान
रेलवे बोर्ड ने बताया कि वो वरिष्ठ नागरिकों के किराए में रियायत देने का प्लान बना रहा है। रेलवे इस मामले पर अभी विचार कर रहा है, लेकिन इसके नियमों में कुछ बदलाव कर सकता है। फिलहाल इसके लिए स्थायी समिति इस पर विचार कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम स्लीपर और 3 एसी रियायत की समीक्षा करने की सलाह दी है। वहीं संसदीय पैनल ने भी सिफारिश की है कि सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट पर छूट बहाल की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-

रेलवे का एक और 'धनकुबेर' इंजीनियर, नोटों की गड्डियां देख अधिकारियों के भी उड़े होश

रेलवे ने यूपी-बिहार से लेकर पंजाब तक करीब 400 ट्रेनें रद्द कीं, यात्रा करने से पहले चेक कर लें लिस्ट

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement