Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेलवे: आपके टिकट पर दूसरा कर सकेगा यात्रा, रेलवे ने दी सुविधा, बस करना होगा ये काम

भारतीय रेलवे: आपके टिकट पर दूसरा कर सकेगा यात्रा, रेलवे ने दी सुविधा, बस करना होगा ये काम

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को नई सुविधा दी है, जिसके तहत अब यात्री अपने टिकट को किसी दूसरे के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए मात्र कुछ दस्तावेजों को रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर जाकर दिखाना होगा।

Written By: Avinash Rai
Published : May 27, 2023 10:55 IST, Updated : May 27, 2023 10:55 IST
Indian Railway Ticket Transfer Rule railway has given the facility just have to do this work
Image Source : FILE PHOTO भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी ये सुविधा

Indian Railway Ticket Transfer Rule: भारतीय रेलवे में रिजर्वेशन लेने के बावजूद कई बार हम यात्रा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जब अपने स्थान पर  किसी परिवार के सदस्य को भेजना होता है तो हमें दोबारा टिकट करवाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि आप अब अपने टिकट पर किसी और को यात्रा पर भेज सकते हैं। इसके लिए आपको टिकट कैंसल कराने की भी जरूरत नहीं होगी। हालांकि ये टिकट केवल परिवार के सदस्यों के साथ ही शेयर किया जा सकता है। माता-पिता, भाई-बहन, भाई, बेटा-बाटी, पति-पत्नी को ही यह टिकट ट्रांसफर किया जा सकता है। 

अब टिकट कर पाएंगे ट्रांसफर

इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को ट्रेन खुलने से कम से कम 24 घंटे पहले अप्लाई करना होगा। टिकट ट्रांसफर का लाभ प्रति व्यक्ति केवल एक बार ही लिया जा सकता है। अगर किसी भी व्यक्ति ने पहले ही किसी को टिकट ट्रांसफर कर दिया है  तो वह दूसरी बार इस सेवा का लाभ नहीं ले सकता है। टिकट ट्रांसफर के लिए रेलवे को कुछ डॉक्यूमेंट्स भी दिखाने होंगे। जैसे यात्रा करने वाले दोनों यात्रियों के आईडी कार्ड, ब्लड रिलेशन कॉपी इत्यादि पीआरएस काउंटर पर जमा करना होगा। 

ऐसे ट्रांसफर करें अपना टिकट?

- टिकट ट्रांसफर करने के लिए पहले इसका प्रिंट निकाल लें।

- जिस व्यक्ति के नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उसका आधार कार्ड, वोटर कार्ड लें। 
- इन सभी दस्तावेजों को नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर लेकर जाएं।
- इसके बाद काउंटर से टिकट ट्रांसफर कराने के लिए एप्लीकेशन भरें। 
- सरकारी कर्मचारियों को शेड्यूल ट्रेन के शुरू होने से 24 घंटे पहले आपको टिकट ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट देना होगा। 
- किसी शादी समारोह, उत्सव, व्यक्तिगत मामलों में टिकट ट्रांसफर के लिए ट्रेन खुलने सके 48 घंटे पहले रिक्वेस्ट करना होगा। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement