Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railway : गोमती एक्सप्रेस कैंसिल, तेजस का बदलेगा रूट, जानिए कब और क्यों होगा ये बदलाव

Indian Railway : गोमती एक्सप्रेस कैंसिल, तेजस का बदलेगा रूट, जानिए कब और क्यों होगा ये बदलाव

Indian Railway : दो जुलाई को नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस (82502) दोपहर 3:40 बजे के बजाय शाम 6:40 पर रवाना होगी।

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated : June 11, 2022 20:05 IST
Indian Railway
Image Source : FILE Indian Railway

Highlights

  • दो जुलाई को कैंसिल रहेगी गोमती एक्सप्रेस
  • तेजस 3:40 बजे के बजाय शाम 6:40 पर रवाना होगी

Indian Railway : रेल ओवर ब्रिज निर्माण के चलते कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  दरअसल उत्तर रेलवे के गाजियाबाद -टूंडला सेक्‍शन के ग़ाजि़याबाद-मारीपत स्‍टेशनों के बीच ओवरब्रिज का निर्माण होना है जिसके चलते दो जुलाई को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली और नई दिल्ली से वापस लखनऊ आनेवाली गोमती एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी । वहीं दो और नौ जुलाई को लखनऊ-नी दिल्ली के बीच चलनेवाली तेजस एक्सप्रेस बदले हुए रूट से जाएगी। यह ट्रेन कानपुर की जगह लखनऊ-मुरादाबाद होकर नई दिल्ली रवाना होगी।

3:40 बजे के बजाय शाम 6:40 पर रवाना होगी तेजस

दो जुलाई को नई दिल्‍ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्‍सप्रेस (82502) दोपहर 3:40 बजे के बजाय शाम 6:40 पर रवाना होगी। इसी तरह कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्‍सप्रेस (15707) 14 जून से पांच जुलाई के बीच लखनऊ से रवाना होने के बाद बदले हुए रूट से खुर्जा-मेरठ कैंट-सहारनपुर-अंबाला होकर चलाया जाएगा।

दरभंगा-नई दिल्ली लखनऊ व मुरादाबाद रूट से गुजरेगी

दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस (02569) को 14 जून से पांच जुलाई तक लखनऊ व मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा। वहीं नई दिल्‍ली दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस (12566) गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ आएगी। वहीं अगरतला-फि़रोजपुर एक्‍सप्रेस (14619) 30 जून और सात जुलाई कानपुर-प्रयागराज की जगह लखनऊ होकर गुजरेगी। आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्‍सप्रेस (22540) शाम 4:45 बजे के बजाय शाम 6:50 बजे चलेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail