Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'भारतीय रेलवे की पटरियों पर 4 एशियाई शेरों और 73 हाथियों समेत 63 हजार जानवरों की मौत', कैग की ये रिपोर्ट चौंका देगी

'भारतीय रेलवे की पटरियों पर 4 एशियाई शेरों और 73 हाथियों समेत 63 हजार जानवरों की मौत', कैग की ये रिपोर्ट चौंका देगी

कैग ने मारे गए जानवरों के मामले में चिंता जताई है। ये आंकड़ा वाकई चौंकाने वाला है कि चंद सालों में 63 हजार से ज्यादा जानवरों की मौत रेलवे की पटरियों पर हुई। इन जानवरों में 4 एशियाई शेर और 73 हाथी भी शामिल हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: January 05, 2023 6:32 IST
Indian Railway- India TV Hindi
Image Source : FILE भारतीय रेलवे की पटरियों पर हो चुकी है कई जानवरों की मौत

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की पटरियों पर कई बार टक्कर होने की वजह से जानवरों की मौत के मामले सामने आते हैं लेकिन कैग ने जो आंकड़ा बताया है, वह चौंकाने वाला है। देश में साल 2017-18 से 2020-21 के बीच 3 एशियाई शेरों और 73 हाथियों सहित 63,000 से अधिक जानवरों की रेलवे पटरियों पर मौत हो चुकी है। कैग ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के साथ-साथ रेलवे द्वारा इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर चिंता जताई है। 

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने पिछले महीने संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट ‘परफॉर्मेंस ऑडिट ऑन डिरेलमेंट इन इंडियन रेलवे’ में कहा है कि रेलवे को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जानवरों की मौत को रोकने के लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय द्वारा जारी ज्वाइंट सलाह का सावधानी से पालन किया जाना चाहिए। यह सलाह रेलवे पटरियों पर होने वाली मौतों को रोकने में भी मदद करेगी।

कैग ने 3 सालों में क्या देखा?

कैग ने इन 3 सालों में पाया कि 73 हाथियों और चार शेरों समेत 63,345 जानवर ट्रेन की चपेट में आने से मर गए थे। कैग ने कहा कि हाथियों से जुड़े ट्रेन हादसों को रोकने के लिए दोनों मंत्रालयों द्वारा सामान्य सलाह को रेलवे को 2010 में संयुक्त रूप से जारी किया गया था। सलाह में रेलवे पटरी के किनारों पर वनस्पति की सफाई, हाथियों को जाने की अनुमति देने के लिए रेलवे पटरी के पास समेत कई बातें थीं। लेकिन इन सलाहों को मानने में कई तरह की कमी सामने आई हैं। (इनपुट:एजेंसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement