Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. DRI और इंडियन कोस्ट गार्ड ने तमिलनाडु कोस्ट से पकड़ा 17.74 किलो विदेशी सोना, इतने करोड़ है कीमत

DRI और इंडियन कोस्ट गार्ड ने तमिलनाडु कोस्ट से पकड़ा 17.74 किलो विदेशी सोना, इतने करोड़ है कीमत

DRI को पता चला था कि तमिलनाडु के वेदलाई/मंडपम, रामनाथपुरम में एक गैंग भारी मात्रा में सोने को श्रीलंका से एक फिशिंग बोट के जरिए स्मगल करने का प्लान कर रहा था।

Reported By: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: February 09, 2023 20:23 IST
DRI और इंडियन कोस्ट गार्ड ने जब्त किया भारी मात्रा में सोना- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV DRI और इंडियन कोस्ट गार्ड ने जब्त किया भारी मात्रा में सोना

DRI ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए तमिलनाडु में मंडपम तट के पास समुद्र में एक फिशिंग बोट को इंटरसेप्ट किया, जिसमें से करीब 17.74 किलो विदेशी गोल्ड जब्त किया गया है। इस सोने की कीमत 10.1 करोड़ रुपए है। इस गोल्ड को कस्टम एक्ट 1962 के तहत सीज किया गया है। गोल्ड को 14 अलग अलग पैकेट्स में छिपाया गया था, अलग अलग फॉर्म में जिसमे बार्स, चेन्स, स्टिक्स, तौलिए में छिपाया गया था। तीन स्मगलर्स को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ जारी है।

DRI को मिला था खुफिया इनपुट

DRI को पता चला था कि तमिलनाडु के वेदलाई/मंडपम, रामनाथपुरम में एक गैंग भारी मात्रा में सोने को श्रीलंका से एक फिशिंग बोट के जरिए स्मगल करने का प्लान कर रहा था। ये भी इनपुट मिला था कि तीन लोग फिशिंग बोट में इस सोने को कलेक्ट करेंगे बीच समुद्र में और मंडपम कोस्ट में इसको लेकर आएंगे। 

तस्करों ने समुद्र में फेक दिया था सोना 
इसी इनपुट पर इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर एक ऑपरेशन प्लान किया गया। कोस्ट गार्ड शिप चार्ली 432 के जरिए सर्विलांस किया गया और एक फिशिंग बोट को पहचाना गया। 8 फरवरी को सुबह तड़के इस बोट को आइडेंटिफाई कर लिया गया। इस बोट को मंडपम कोस्ट के पास इंटरसेप्ट किया गया और इसका पीछा किया गया। फिशिंग बोट में मौजूद तीन लोगों ने बोट से पार्सल को समुद्र में फेकना शुरू किया जिसको कोस्ट गार्ड ड्राइवर्स की मदद से समुद्र से निकाला गया। 

इस तरीके से चेन्नई जोनल यूनिट डीआरआई ने अभी तक इस वित्त वर्ष में 209 किलो विदेशी गोल्ड 2022-23 में बरामद किया था और अभी इस साल 950 किलो इंडियन गोल्ड को जप्त किया गया है।

ये भी पढ़ें-

मुंबई हवाई अड्डे पर 8.3 किलोग्राम सोना जब्त, 11 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, इतने करोड़ है कीमत

अंडरगारमेंट्स में सोना, किताबों में डॉलर छिपाकर स्मगलिंग, एयरपोर्ट पर यूं पकड़े गए 2 लोग

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement