नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) में महिलाएं अपनी थाक जमाती जा रही हैं। बीते कुछ समय से ऐसे कई फैसले लिए गए जिससे सेना में महिलाओं की भूमिका का विस्तार हो रहा है। खबर है कि भारतीय सेना ने महिला अधिकारियों का कर्नल रैंक पर प्रमोशन किया जाएगा। इसके तहत लेफ्टिनेंट रैंक की महिला अफसरों को अब कर्नल रैंक पर पदोन्नत किया जाएगा। इस प्रमोशन के बाद ये महिला अधिकारी कमांड का नेतृत्व करेंगी। बता दें कि हाल ही में, आर्मी ने आर्टिलरी में महिला अफसरों की भर्ती से लेकर सियाचिन में पहली महिला अधिकारी की तैनाती, जैसे कई अहम कदम उठाए हैं।
108 महिला अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन
सेना ने बताया कि कर्नल रैंक में कमांड असाइनमेंट के लिए 108 महिला अधिकारियों का कर्नल रैंक पर चयन किया जाएगा। इसके लिए सलेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेना ने इस प्रक्रिया के लिए 60 महिला अधिकारियों को सुपरवाइजर के तौर पर चुना है, जो यह सुनिश्चित करेंगी की इन अधिकारियों का सलेक्शन सेना में जेंडर इक्वेलिटी के बेंचमार्क को पूरा करे। इसके अलावा कर्नल रैंक में प्रमोशन हासिल करने वाली सभी महिला अफसरों को जनवरी में ही कमान असाइनमेंट पर तैनात कर दिया जाएगा।
जनवरी के आखिर तक की जाएगी तैनाती
जानकारी मिली है कि जनवरी के आखिर तक कर्नल रैंक पर प्रमोट की गईं महिला अफसरों के पहले बैच की विभिन्न ब्रांचों में पोस्टिंग की अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। भारतीय सेना में महिला अफसरों को उनके पुरुष समकक्षों के बराबर लाने के लिए विशेष चयन बोर्ड की प्रक्रिया बीते 9 जनवरी से शुरू की गई है जो 22 जनवरी को पूरी हो जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इसमें 1992 से 2006 बैच तक अलग-अलग ब्रांचों में कुल 108 कर्नल रैंक की रिक्तियां हैं। इसके लिए दावेदार कुल 244 महिला अधिकारियों में 108 को प्रमोट किया जाएगा।
पहली बार महिला अफसर करेंगी बटालियन कमांड
इस कदम के साथ ही ये बताना जरूरी है कि ऐसा सेना के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि जब महिला अधिकारी को कर्नल रैंक में बटालियन के कमांड असाइनमेंट के लिए चुना जाएगा।