Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीरः बांदीपुरा में सेना का चीता हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

जम्मू-कश्मीरः बांदीपुरा में सेना का चीता हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 11, 2022 02:34 pm IST, Updated : Mar 11, 2022 02:44 pm IST
Helicopter- India TV Hindi
Image Source : PTI Helicopter

नोएडाः जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ये हेलीकॉप्टर गुरेज के तुलैल इलाके में अपनी नियमित उड़ान पर था। इसी बीच एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया। कुछ देर बाद जानकारी मिली की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना की सूचना पाकर भारतीय सेना और वायुसेना की एक टीम को तुरंत गुजरान नाला इलाके में रेस्क्यू के लिए भेजा गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के एक बर्फीले पहाड़ से टकराने के कारण ये दुर्घटना का शिकार हो गया। राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर के पायलट और सह-पायलट समय रहते इससे बाहर निकल आए थे। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement