Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीन सीमा के नजदीक फरवरी में युद्धाभ्यास करेगी भारतीय वायुसेना, कोरोना की वजह से 2 साल बाद होगा आयोजन

चीन सीमा के नजदीक फरवरी में युद्धाभ्यास करेगी भारतीय वायुसेना, कोरोना की वजह से 2 साल बाद होगा आयोजन

वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस अभ्यास में संयुक्त अभ्यास समेत हवाई अभ्यास के नियमित अभ्यास के लिए कमांड के लड़ाकू, हेलीकॉप्टर और परिवहन संपत्ति को सक्रिय करना शामिल होगा।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jan 21, 2023 23:55 IST, Updated : Jan 22, 2023 0:04 IST
 भारतीय वायुसेना
Image Source : TWITTER भारतीय वायुसेना

चीन के साथ पूर्वी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के बीच भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमान अरुणाचल प्रदेश, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में हवाई युद्धाभ्यास करेंगे। आईएएफ ने कहा कि पूर्वी वायु कमान फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान अपने वार्षिक कमांड-स्तरीय अभ्यास का आयोजन करेगी। पूर्वी आकाश नाम का यह अभ्यास कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जाएगा। 

दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश में की थी पेट्रोलिंग 

वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि, इस अभ्यास में संयुक्त अभ्यास समेत हवाई अभ्यास के नियमित अभ्यास के लिए कमांड के लड़ाकू, हेलीकॉप्टर और परिवहन संपत्ति को सक्रिय करना शामिल होगा। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारत और चीनी पीएलए के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने अरुणाचल प्रदेश के आसमान में पेट्रोलिंग की थी।

आईएएफ अधिकारी ने कहा कि पूर्वी वायु कमान ने 15 और 16 दिसंबर, 2022 को अपने एओआर में पूर्व नियोजित अभ्यास किया था। तवांग में घटनाक्रम से पहले उस अभ्यास की योजना बना ली गई थी, और यह घटनाओं से जुड़ा नहीं था। यह अभ्यास भारतीय वायुसेना के चालक दल के प्रशिक्षण के लिए आयोजित किया गया था।

'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं देश की सेनाएं' 

चीन ने सीमाओं के पास कई गांव बसाए हैं। उत्तराखंड हो, लद्दाख हो या तवांग, सेटेलाइट इमेज से पता चलता है कि चीन ने अपनी सीमा पर सड़कें और गांव बना लिए हैं। चीनी पीएलए भी एलएसी की पूर्वी सीमा के पास अपने क्षेत्र में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रही है। भारत के पास यह महत्वपूर्ण जानकारी है और फोर्स घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं। कुछ दिन पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने चीन का नाम लिए बगैर कहा था कि पूर्वी सीमा पर विरोधी सैनिकों की तैनाती में मामूली बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत ने एलएसी पर पर्याप्त बल तैनात किया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जनरल पांडे ने यह भी कहा था कि उत्तरी सीमा पर स्थिति स्थिर लेकिन अप्रत्याशित बनी हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail