Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन पर भड़के शशि थरूर, BCCI को सुनाई खरी-खोटी

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन पर भड़के शशि थरूर, BCCI को सुनाई खरी-खोटी

भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 02 अगस्त से 07 अगस्त तक 3 वनडे मैच की सीरीज का आयोजन होगा। इस दौरे के लिए भीकतीय टीम के चयन पर शशि थरूर ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: July 19, 2024 8:37 IST
BCCI पर क्यों भड़के शशि थरूर। - India TV Hindi
Image Source : GETTY/PTI BCCI पर क्यों भड़के शशि थरूर।

कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर भी क्रिकेट के बड़े फैन हैं। समय-समय पर वह भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर भी अपनी राय साझा करते रहे हैं। हालांकि, शशि थरूर श्रीलंका दौरे पर जा रहे भारतीय टीम के स्क्वाड से खुश नहीं नजर आ रहे हैं। टीम सिलेक्शन को लेकर शशि थरूर ने BCCI के चयनकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा है। थरूर ने ये भी कह दिया है कि चयनकर्ताओं के लिए सफलता मायने नहीं रखती है। आइए जानते हैं कि थरूर ने औक क्या कहा है। 

इन खिलाड़ियों को न चुनने पर नाराजगी

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भड़कते हुए X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि संजू सैमसन ने अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाया था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी नहीं चुना गया है। 

भड़क गए शशि थरूर?

शशि थरूर ने कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाले भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए चयन दिलचस्प है। थरूर ने भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत में सफलता शायद ही कभी चयनकर्ताओं के लिए इतनी कम मायने रखती हो। 

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

ये भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में ये खिलाड़ी बना कप्तान, वनडे टीम में रोहित-विराट का नाम

ICC T20 Rankings में यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंचा ये बल्लेबाज

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement