भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 9 अक्तूबर को दिल्ली में टी-20 मैच खेला जाना है। हालांकि, इस मैच का विरोध भी सामने आने लगा है। दरअसल, मैच से पहले गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम के महामंडलेश्वर महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। नरसिंहानंद ने कहा है कि बांग्लादेश में हमारे लोग (हिंदू) मारे गए हैं औप उन्हें यहां क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रिक किया गया है।
क्या बोले नरसिंहानंद?
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नरसिंहानंद ने भारत और बांग्लादेश के बीच मैच का विरोध किया। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि बांग्लादेश में हमारे लोग (हिंदू) मारे गए हैं और हमारी सरकार बांग्लादेश को यहां क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित कर रही है।
बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी यहां नहीं डरता
नरसिंहानंद ने कहा कि बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी यहां आकर यह कहने से नहीं डरता कि तुमने इतने हिंदुओं को मारा है, ऐसे में अगर तुम दिल्ली जाओगे तो कोई हिंदू तुम पर पत्थर नहीं फेंकेगा। वे हमारे पांच सितारा होटलों में रह रहे हैं। हमारी बहनें और बेटियां उन पर फूल बरसा रही हैं। हमारे लोग उनका स्वागत कर रहे हैं और मैच चल रहा है और पूरी दुनिया इसका आनंद ले रही है। यह हम हिंदुओं का काम है।
बांग्लादेश में 650 लोग मारे गए- UN
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच बांग्लादेश में हाल ही में हुई अशांति में लगभग 650 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट में न्यायेतर हत्याओं, मनमानी गिरफ्तारियों और हिरासतों की रिपोर्टों की गहन, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का सुझाव दिया गया है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- "अब समय आ गया है...", तिरुपति लड्डू विवाद पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कह दी ऐसी बात