Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. India TV ‘She’ Conclave: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "राहुल गांधी जिस पद पर हैं, उसके लिए अयोग्य हैं"

India TV ‘She’ Conclave: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "राहुल गांधी जिस पद पर हैं, उसके लिए अयोग्य हैं"

कंगना रनौत ने 'India TV ‘She’ Conclave' में मोदी सरकार की तारीफ की और फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर भी बात की। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में उनका कोई रुचि नहीं है, वे सिर्फ कलाकार हैं।

Reported By : Saurav Sharma Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Mar 19, 2025 11:50 IST, Updated : Mar 19, 2025 11:50 IST
Kangana Ranaut, Kangana Ranaut India TV
Image Source : INDIA TV India TV ‘She’ Conclave में कंगना रनौत।

नई दिल्ली: भाजपा सांसद और फिल्म स्टार कंगना रनौत ने कहा है कि कांग्रेस नेता  "राहुल गांधी, मेरे हिसाब से, इस समय जिस पद पर हैं, उसके लिए वह अयोग्य हैं।" कंगना ने कहा, "राहुल गांधी को पद मिला है, fine, पद मिलता है लोगों को, कोई गुनाह नहीं है, हमारी फिल्म इंडस्ट्री में  ऐसे कितने मम्मी के लाल हैं  जिनको शोहरत मिली हुई है, वो हिट फिल्म भी दे रहे हैं। उसके लिए आप उन्हें crucify नहीं कर सकते (सूली पर नहीं टांग सकते)। उनके प्रति मेरी कोई कडवाहट नहीं है, पर मुझे लगता है वो undeserving हैं।"

कंगना रनौत इंडिया टीवी के She Conclave में सवालों के जवाब दे रही थी। यह conclave समाज के विभिन्न  क्षेत्रों में मशहूर महिला हस्तियों के लिए आयोजित किया गया था। कंगना ने कहा, "मैं संसद में नई हूं।।राहुल गांधी ने पिछले 10 साल में consistent हैं अपनी  standup comedy के साथ। मेरा सबसे favourite standup comedy है जब वो भगवानों के फोटो सेकर पहुंचे थे संसद में, सारे भगवानों के नाम लेकर कहा कि ये उनकी अभय मुद्रा है, ये सभी भगवान कांग्रेस के brand ambassadors हैं। जब जब में low feel करती हूं लाइफ में, तब मैं सोचती हूं कि राहुल गांधी तो है"। 

इस सवाल पर कि उन्होने उस समय राहुल गांधी का ड्रग टेस्ट कराने की मांग क्यों की थी, कंगना ने कहा, "थोड़ा absurd तो थी, उस दिन वो really absurd था। मुझे उनको लेकर चिंता हुई। I am sure he is a responsible person, लेकिन उस दिन जिस तरह की absurdities दिखी संसद में, सब के मन में यही विचार था कि ये कर क्या रहे हैं, किसी को समझ में नहीं आ रहा था।"

अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की भी जम कर आलोचना की। कंगना ने कहा, "आज़ादी के बाद जवाहर लाल नेहरु जी से जो गलतियां हुई, you know, पूरा bloodline mistake है। वहीं से पूरा mistake शुरु हुआ। हमारी फिल्म में बहुत clearly दिखाया  है। नेहरुजी, आप लोग history books पढ़िए, by the time, he was completing his term, he was a very big failure.  Even so much so that his daughter washed her hands off his legacy, which is very evident in her memoir. So, let's not act surprised.अगर आप मुझसे पूछें कि उनसे बेहतर नेता थे, जो देश की बागडोर संभाल सकते थे, तो मैं कहूंगी, हां।"

इंदिरा गांधी के बारे में कंगना रनौत ने कहा, "आज जिस तरह से मोदी जी तीन term चला रहे हैं versus नेहरुजी की बेटी ने जो तीन term चलाये थे, फर्क़ साफ दिखता है।  संघर्ष और जीवन मूल्यों की जो कीमत है, वो बैंक बैलेन्स से नहीं आती है, वो DNA, bloodline से नहीं आती है, वो heredity से नहीं आती है, वो PR से नहीं आती है। इंसान का चरित्र बूंद-बूंद से बनता है, दशकों में बनता है।"

इंदिरा गांधी के बारे में कंगना ने कहा, "अगर आप किसी weightlifter से कहेंगे कि 250 किलो वजन उठा लो एक हफ्ते में, आपकी रीढ टूट जाएगी। इन लोगों को कोई अनुभव नहीं  है, इन लोगों को सब platter (थाली) में मिला हुआ है। That's why Indira Gandhi cannot justify the role of leader जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी करते हैं, या सरदार वल्लभ भाई पटेल जी करते या शास्त्रीजी करते। वो नहीं कर सकती।"

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut India TV

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी 'SHE' कॉन्क्लेव।

फिल्म इंडस्ट्री 

कंगना रनौत ने दर्शकों से कहा कि वे नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म  'इमरजेंसी' को जरूर देखे। कंगना ने बताया कि कैसे इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड और कई दूसरे मोर्चों पर उन्हें बाधाएं झेलनी पड़ी। कंगना ने कहा, "ये फिल्म हमारे इतिहास के एक महत्पूवर्ण अध्याय पर है, जिसका अंत  प्रधानमंत्री की हत्या से होता है। हमारा देश विविधताओं वाला  है, और बहुत volatile भी है। साथ ही कई अन्तरराष्ट्रीय ताकतें और गुमराह करने वाला तत्व भी सक्रिय हैं। इतने महत्वपूर्ण विषय पर फिल्म नहीं बनी क्योंकि ये बहुत संवेदनशील विषय है।"

कंगना ने कहा, "आज जिस तरह देश का माहौल है, आज से 10 साल पहले इतने ज्यादा दंगे होते थे, इतने ब्लास्ट होते थे, विमान अपहरण होते थे, होटलों पर आतंकी हमले होते थे, आज देश में कानून और व्यवस्था कितनी बेहतरीन है, हम पूरी आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं, पूरा सेफ महसूस करते हैं, ये बहुत प्रशंसनीय है। इसके लिए हमारे सुरक्षा बल, हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने हमारे लिये ये माहौल बनाये रखा। ।।।हमारी फिल्म को लेकर इतनी अफवाहें फैलाई गयी, मुझे धमकियां मिली कि आप भिंडरावाले का नाम तक नहीं ले सकते, दिखाना तो दूर की बात है, जब कोई ऐसी धमकी देता है, तब कहां रह जाता है सेंसर बोर्ड? कहां रह जाती कानून और व्यवस्था? कहां रहा जाती freedom of speech? मुझ पर एयरपोर्ट में हमला हुआ था। फिल्म  थियेटर में आ गई, आज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, क्योंकि हमारी बीजेपी सरकार ने बहुत संतुलित तरीके से कदम उठाया। वरना ऐसी कितनी फिल्में हैं जिनका प्रदर्शन नहीं हो पाया। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि लोगों को ये फिल्म देखने का मौका मिला।"

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कंगना ने कहा, "अभी भी वहां  groupism, gang-ism, bullying है। फिल्म इंडस्ट्री में nepotism पर सुशांत सिंह राजपूत की ट्रैजडी के बाद काफी बहस हो चुकी है। मैं कहीं जाऊं, कुछ कहूं, तो सारे FIRs मुझ पे होते हैं, सारी दुनिया मुझे पकडने आती है, तो मैं क्यों justify करूं? I can say what the hell I want to say, because I have to fight all the cases, so I have to face the consequences. I can say anything I want to say."

राजनीति के बारे में हिमाचल प्रदेश  के मंडी की सांसद ने कहा, "Honestly, I have zero interest in politics. I am not even a politician. हम पहाड़ों की जनता के लिए डाकिया टाइप का काम करते हैं, उनके पत्र आते हैं, ऊपर भेज देती हूं।  मैं कोई नेता नहीं हूं, न मेरा कोई ऐसा सपना है।  मैं बहुत खुश हैं कलाकार के रूप में क्योंकि उसी में मेरा दिमाग ज्यादा चलता है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement