
नई दिल्लीः इंडिया टीवी के ‘She’ Conclave में महिला आईपीएस अधिकारी नूपुर प्रसाद और छाया शर्मा ने कई सवालों का जवाब दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर छाया शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब सेल्फ डिपेंडेंट होना है। जब महिला खुद अपना फैसला लेगी तब सशक्तिकरण होगा। निर्भयाकांड के बाद कानून में काफी बदलाव हुआ। निर्भया कांड मेरे लिए पूरी तरह से ब्लाइंड केस था।
निर्भया कांड के बाद बहुत बदलाव आयाः छाया शर्मा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर छाया शर्मा ने बताया निर्भया कांड के बाद कई सारी चीजें बदलीं। छाया ने बताया कि इस केस के बाद दिल्ली में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने कानून को लेकर भी कई सारी बातें बताई।
बता दें कि छाया शर्मा 1999 बैच की IPS अफसर हैं। वह इस समय दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने निर्भया कांड को सॉल्व किया था। छाया शर्मा को तेज तर्रार अफसर माना जाता है।
नूपुर प्रसाद ने अपना अनुभव सुनाया
दिल्ली पुलिस की ज्वॉइंट कमिश्नर नूपुर प्रसाद ने कहा कि काम का कोई जेंडर नहीं होता है। मैं कभी नहीं डरी, डरना तो जानती नहीं हूं। डर मन में पैदा होता है इसलिए डर को निकालें। डर की वजह से कभी कठिन प्रोजेक्ट ना छोड़ें। मुझे हमेशा फैमिली का सपोर्ट मिलता रहा है।
गौरतलब है कि नूपुर प्रसाद 2007 बैच की IPS अफसर हैं। वह बिहार के गया जिले की रहने वाली हैं। नुपूर इस समय दिल्ली पुलिस में ज्वॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। वह CBI में भी रह चुकी हैं।
दिल्ली पुलिस में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर तैनात नूपुर प्रसाद ने इंडिया टीवी के She Conclave में कहा कि उन पर सीनियर अधिकारियों ने भरोसा किया और वह क्राइम को कम करके भी दिखाई। नूपुर ने कई सारे अपने अनुभव को भी साझा किया।