नई दिल्ली: जी-20 की मेजबानी से भारत का कद दुनिया में और भी ज्यादा बड़ा हो गया है। शक्तिशाली देशों के मुखिया भारत की खातिरदारी का लुफ्त उठा रहे हैं। ऐसे में एक चर्चा ये भी हो रही है कि क्या जी-20 की सफल मेजबानी के बाद भारत के लिए दुनिया में और भी मौके खुल जाएंगे? इसी सवाल को लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल किया और जनता की राय जानने की कोशिश की। इस सवाल का कुल 9288 लोगों ने जवाब दिया।
इस सवाल के जवाब में 96 फीसदी लोगों ने 'हां' में जवाब दिया। यानी ये लोग मानते हैं कि जी-20 की मेजबानी से भारत का कद दुनिया में और भी ज्यादा बड़ा हो गया है। वहीं 2 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया। 2 फीसदी लोगों ने 'कह नहीं सकते' विकल्प चुना।
मेहमान देशों के मुखिया राजघाट पर श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे
गौरतलब है कि भारत में जी-20 सफलता के साथ आयोजित किया जा रहा है। आज सभी मेहमान देशों के मुखिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए भी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी उनके साथ थे। इससे पहले पीएम मोदी ने सभी मेहमानों को खादी की शॉल देकर सम्मानित किया।
राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम की यात्रा के लिए रवाना हो गए। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा के तहत बाइडेन दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे और उन्होंने उसी दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। अपनी 50 मिनट से अधिक की बातचीत में मोदी और बाइडन ने द्विपक्षीय प्रमुख रक्षा साझेदारी को और गहरा बनाने का संकल्प लिया था।
ये भी पढ़ें: