बीतों दिनों I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक हुई, सभी 28 पार्टियों ने पीएम फेस को लेकर चर्चा की। इस दौरान कुछ लोगों ने राहुल गांधी, ममता बनर्जी व मल्लिकार्जुन खरगे का नाम लिया, वहीं, जेडीयू के मुखिया व बिहार से सीएम नीतीश कुमार के नाम को लेकर किसी ने भी जिक्र तक नहीं किया। इसी बात को लेकर नीतीश कुमार गठबंधन से नाराज लग रहे हैं। ऐसे में लोग अब कयास लगा रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार एनडीए में वापसी की कोशिश करने का मन बना रहे हैं? इसी मुद्दे को लेकर इंडिया टीवी ने जनता के मन की राय जानने की कोशिश की, जिसके हमें चौंकाने वाले जवाब मिले।
जाना जनता का मन
इंडिया टीवी ने पोल में जनता से पूछा था कि क्या I.N.D.I.A गठबंधन से नाराजगी की खबरों के बीच नीतीश कुमार एनडीए में वापसी की कोशिश कर रहे हैं? इसके लिए हमने जनता के सामने 3 ऑप्शन (हां, नहीं और कह नहीं सकते) रखे थे। इंडिया टीवी के इस पोल में लोगों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। हमें 12 हजार से अधिक लोगों के मन की बात जानने का मौका मिला।
चौंकाने वाले मिले जवाब
आकंड़ों की बात करें तो इस वोटिंग में कुल 12,268 लोगों ने भाग लिया। इनमें ज्यादातर यानी 55.46 फीसदी लोगों को लगता है कि नीतीश कुमार एनडीए में वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, 30.23 प्रतिशत लोगों को लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश ऐसा नहीं कर रहे हैं। जबकि पोल के मुताबिक, 14.31 लोगों को लगता है कि नीतीश वापसी करेंगे या नहीं, इस बारे में कह नहीं सकते हैं।
ये भी पढ़ें: