देश में नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर बजट पेश किया और सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बनीं। विपक्ष ने इस बजट पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह बजट देश बनाने के लिए नहीं बल्कि सरकार बचाने के लिए है। बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज दिए गए हैं। वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
बजट के बाद शेयर मार्केट में भी काफाी गिरावट आई थी। ऐसे में सवाल यह था कि यह बजट मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद है या नहीं। इस पर हमने लोगों की राज जानी और इंडिया टीवी पोल में हमें हैरान करने वाले जवाब मिले।
दिए गए ये ऑप्शन
इंडिया टीवी ने जनता से सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर सवाल पूछा कि क्या आप निर्मला सीतारमण के बजट 2024 को मिडिल क्लास के लिए फायदेमंद मानते हैं? इसके लिए इंडिया टीवी ने अपने पोल में जनता को 3 ऑप्शन भी दिए। पहला 'हां', दूसरा 'नहीं' और तीसरा 'कह नहीं सकते ' इस पोल पर जनता ने खुलकर अपनी बात रखी। जनता ने भारी समर्थन के साथ कहा कि निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, वह जनता के हित में है और मिडिल क्लास के लिए फायदेमंद है।
15595 लोगों ने लिया भाग
आंकड़े की बात करें तो इस पोल पर 15,595 लोगों ने अपना वोट दिया यानी अपने मन की बात रखी, जिसमें से 62 प्रतिशत लोगों ने माना की निर्मला सीतारमण का बजट मिडिल क्लास के लिए फायदेमंद है। 32 फीसदी लोगों ने नहीं ऑप्शन को चुना और 6 फीसदी लोगों का मत स्पष्ट नहीं था कि बजट से मिडिल क्लास को फायदा होगा या नहीं यानी उन्होंने 'कह नहीं सकते' पर अपना वोट दिया।
यह भी पढ़ें-
योगी सरकार का बड़ा ऐलान, रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में मिलेगी छूट