लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देश में आचार संहिता को लागू कर दिया गया है और चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। देश में 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी और सातवे चरण का मतदान 1 जून को कराया जाएगा। ऐसे में अलग-अलग समय पर अलग-अलग राज्यों में सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा का कहना है कि भाजपा अकेले दम पर 370 से अधिक सीटें जीतेगी और एनडीए कुल 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। बता दें कि अब देखना यह है कि क्या एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी या नहीं, यह तो 4 जून को ही तय हो पाएगा।