Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने कल्कि धाम में किया शिला दान, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिखाया मंदिर का मॉडल

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने कल्कि धाम में किया शिला दान, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिखाया मंदिर का मॉडल

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रजत शर्मा के कल्कि धाम पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया और मीडिया जगत में रजत शर्मा की भागीदारी और उनके योगदान की सराहना की। वहीं रजत शर्मा ने कहा कि कल्कि धाम सनातन का परचम लहराएगा।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Niraj Kumar Published : Nov 10, 2024 23:42 IST, Updated : Nov 11, 2024 0:06 IST
रजत शर्मा ने कल्कि धाम में किया शिला दान,
Image Source : INDIA TV रजत शर्मा ने कल्कि धाम में किया शिला दान

संभल: इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा रविवार को संभल स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचे। उन्होंने कल्कि धाम मंदिर के लिए शिला दान किया। इस मौके पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रजत शर्मा का स्वागत किया। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया था। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रजत शर्मा के कल्कि धाम पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया और मीडिया जगत में रजत शर्मा की भागीदारी और उनके योगदान की सराहना की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रजत शर्मा को कल्कि धाम मंदिर का पूरा मॉडल दिखाया।

मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना

रजत शर्मा जब श्री कल्कि धाम पहुंचे तो आचार्य प्रमोद कृष्णम उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर खुद ड्राइव करते हुए कल्कि धाम के गर्भगृह लेकर पहुंचे। वहां रजत शर्मा ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की और शिला दान किया। शिला दान के बाद रजत शर्मा ने कहा कि कल्कि धाम पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी हुई। आचार्य जी ने मुझे यहां बुलाया और मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला।

रजत शर्मा ने पूरे कल्कि धाम को देखा

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए आए थे और अब रजत शर्मा जी कल्कि धाम आए हैं। कल्कि धाम उनकी हर मनोरथ, हर कामना पूरी करेगा। गर्भगृह की पूजा के बाद रजत शर्मा ने पूरे कल्कि धाम को देखा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन्हें पूरे कल्कि धाम को दिखाया और इस बात की पूरी जानकारी दी कि किस तरह का काम यहां चल रहा है।

Rajat sharma, INDIA TV

Image Source : INDIA TV
कल्कि धाम में रजत शर्मा

देशभक्ति के गाने और सभी के हाथ में तिरंगा 

इसके बाद रजत शर्मा कल्कि धाम परिसर स्थित पंडाल में पहुंचे। पूरा पंडाल खचाखच भरा था। यहां मौजूद सभी लोगों के हाथ में तिरंगा था। देशभक्ति के गानों के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के जाने माने पत्रकार रजत शर्मा आज कल्कि धाम पहुंचे हैं। उन्होंने कहा-'रजत जी ने मुझे भी 'आप की अदालत' में अपना मुकदमा लड़ने का मौका दिया। मैंने बड़ी मजबूती से अपना मुकदमा लड़ा। ये वो अदालत है जिसमें हर कोई जाना चाहता है और मुझे वो सौभाग्य मिला।'

कल्कि धाम सनातन का परचम लहराएगा: रजत शर्मा

इस मौके पर रजत शर्मा ने कहा कि आज मुझे श्री कल्कि धाम आने का मौका मिला,आचार्य जी ने मुझे बुलाया। रजत शर्मा ने कहा कि कल्कि धाम सनातन का परचम लहराएगा और देश-विदेश में इसका नाम होगा। उन्होंने कहा कि कल्कि धाम के लिए मीडिया और इंडिया टीवी के जरिए जो वो कर सकेंगे करेंगे, जिसके बाद पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement