INDIA TV-CNX Poll: अगर देश भर में अभी लोकसभा चुनाव कराए गए तो तेलंगाना में दलों की स्थिति क्या रहेगी? INDIA TV-CNX Opinion Poll के मुताबिक तेलंगाना राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस बीजेपी पर भारी पड़ेगी। तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटों में से बीआरएस को 8 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 6 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं ओवैसी की AIMIM को एक सीट मिलने का अनुमान है।
वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो INDIA TV-CNX ओपिनयन पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ बीआरएस को 40%, बीजेपी को 28%, कांग्रेस को 23%, AIMIM को 3% और अन्य को 6% वोट मिलने का अनुमान है।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के नतीजे आज इंडिया टीवी चैनल पर प्रसारित किए गए। आज कुल 543 में से 265 लोकसभा सीटों के आकलन प्रसारित किए गए। बाकी 278 लोक सभा सीटों का आकलन कल शाम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
अभी चुनाव हुए तो एनडीए विपक्षी गठबंधन पर भारी पड़ेगा
आज सभी पूर्वोत्तर राज्य़ों, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश , तमिल नाडु, बिहार, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की लोकसभा सीटों के आकलन पेश किए गए। ओपिनियन पोल के आधार पर ये अनुमान लगाया गया है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए गए, तो एनडीए को 144 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन 85 सीटें जीत सकती है। अन्य दल 36 सीटें जीत सकते हैं, इनमें YSR कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति शामिल है।