Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं चीन से मुकाबला, अरबपति मित्रों में दम नहीं: राहुल गांधी

भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं चीन से मुकाबला, अरबपति मित्रों में दम नहीं: राहुल गांधी

''चीन से मुकाबला प्रधानमंत्री के अरबपति मित्र नहीं, भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं। देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार देकर।''

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Jan 12, 2023 22:56 IST, Updated : Jan 12, 2023 22:56 IST
भारत जोड़ो यात्रा
Image Source : PTI भारत जोड़ो यात्रा

चीन से मुकाबला करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन से मुकाबला अरबपति मित्र नहीं, भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं। भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी ने गुरुवार को एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ''चीन से मुकाबला प्रधानमंत्री के अरबपति मित्र नहीं, भारत के छोटे उद्योग कर सकते हैं। देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार देकर।'' 

आप की बॉडी स्टील की है?

पंजाब में गुरुवार को यात्रा के दौरान कॉमन वेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट पहलवान भी राहुल गांधी के साथ चले। उन्होंने राहुल गांधी से मजाकिया लहजे में पूछा लगता है जैसे आप की बॉडी स्टील की है। हम पहलवानी करते हैं फिर भी हमें ठंड लगती है, लेकिन आपको नहीं लग रही है?

पगड़ी पहने को लेकर विवाद

बता दें, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय पंजाब में है। यह यात्रा कई बार विवादों में आई। पंजाब में इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी पगड़ी पहने भी हाल ही में नजर आए। लेकिन अब उनके पगड़ी पहनने से इनकार करने के मामले से भी विवाद शुरू हो गया है। इस बात का खुलासा एक वीडियो में नजर आ रहा है। इस पर बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी जो कुछ भी करते हैं वो सिर्फ दिखावा होता है और स्क्रिप्टेड होता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement