Highlights
- भारत का प्रमुख स्ट्रैजिक पार्टनर है फिलीपींस
- मलेशिया के लिए पहली पसंद बना तेजस
- 30.75 करोड़ डॉलर का हुआ था सौदा
India Philippine Deal: ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की तीन बैटरी की खरीद के लिए 30.75 करोड़ डॉलर के सौदे पर मुहर लगाने के कुछ महीने बाद फिलीपीन अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत से उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है। दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ दशकों से चल रहे क्षेत्रीय विवादों के साथ-साथ अन्य समुद्री सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए फिलीपीन अपनी सेना के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। रक्षा प्रतिष्ठान के टॉप अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
हल्के हेलीकॉप्टर खरीदने का इच्छुक
अधिकारियों ने बताया कि फिलीपीन ने अपने पुराने हेलीकॉप्टर बेड़े को बदलने के लिए कई उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) की खरीद में दिलचस्पी दिखाई है। पता चला है कि दोनों देश प्रस्तावित सौदे पर बातचीत कर रहे हैं। स्वदेशी रूप से विकसित नई पीढ़ी का एएलएच हेलीकॉप्टर 5.5 टन भार वर्ग में 2 इंजन वाला मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर है और इसे कई सैन्य अभियानों के लिए उपयुक्त माना जाता है। अधिकारियों ने कहा कि फिलीपीन स्वदेशी रूप से विकसित भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ है और इसे खरीदने पर विचार कर सकता है क्योंकि फिलीपीन अपने लड़ाकू विमानों के बेड़े को बदलना चाहता है। फिलीपीन दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में भारत का एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार है और पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों में मजबूती आई है, खासकर समुद्री क्षेत्र में ज्यादा मजबूती देखने को मिली है।
मल्टीरोल सुपरसोनिक फाइटर प्लेन है तेजस
बता दें, फिलीपीन ने जनवरी में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की तीन बैटरी की खरीद के लिए भारत के साथ 30.75 करोड़ डॉलर का सौदा किया था। भारत ने मार्च में फिलीपीन के साथ एक रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें रक्षा हार्डवेयर और उपकरणों की आपूर्ति के लिए दोनों सरकारों के बीच सौदा होना शामिल हैं। तेजस विमान पहले ही मलेशिया के लिए पहली पसंद बना है क्योंकि देश अपने पुराने लड़ाकू विमानों के बेड़े को बदलने पर विचार कर रहा है। चीन के जेएफ-17 जेट, दक्षिण कोरिया के एफए-50 और रूस के मिग-35 के साथ-साथ याक-130 से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद मलेशिया ने भारतीय विमानों में दिलचस्पी दिखाई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बना तेजस, एकल इंजन और मल्टीरोल सुपरसोनिक फाइटर प्लेन है जो हाई रिस्क वाले एयरस्पेस में ऑपरेशन करने में काबिल है।
इंडियन एयरफोर्स खरीद रही 83 तेजस फाइटर प्लेन
गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में, डिफेंस मिनस्ट्री ने इंडियन एयरफोर्स के लिए 83 तेजस फाइटर प्लेन की खरीद के लिए HAL के साथ 48,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था। सूत्रों ने बताया कि भारत अपने नागरिक और मिलट्री एविएशन सर्विस देने के लिए फिलीपीन में एक MRO (रखरखाव और मरम्मत) सुविधा स्थापित करने का भी इच्छुक है। एक अधिकारी बताया कि कई प्रौजेक्ट पर बातचीत चल रही है।