Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, एक-दूसरे के कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्रों को मान्यता देने पर दोनो देशों में बनी सहमती

मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, एक-दूसरे के कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्रों को मान्यता देने पर दोनो देशों में बनी सहमती

भारत और मालदीव ने शनिवार को एक-दूसरे के COVID-19 वैक्सीन प्रमाण पत्रों को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमती जताई है. ये एक ऐसा कदम है जो दोनों देशों के बीच आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 26, 2022 23:54 IST
External Affairs Minister, S Jaishankar and Abdulla Shahid
Image Source : TWITTER/ANI External Affairs Minister, S Jaishankar and Abdulla Shahid 

Highlights

  • शनिवार को मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
  • वैक्सीन प्रमाण पत्रों को पारस्परिक रूप से मान्यता
  • फैसले से पर्यटन के क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

नई दिल्ली: भारत और मालदीव ने शनिवार को एक-दूसरे के COVID-19 वैक्सीन प्रमाण पत्रों को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमती जताई है. ये एक ऐसा कदम है जो दोनों देशों के बीच आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देगा। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ बातचीत के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव को कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने की बधाई दी।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दौरान कहा कि कोरोना प्रमाण पत्रों की पारस्परिक मान्यता भारत और मालदीव के बीच यात्रा को आसान बनाएगी। भारत मालदीव के लिए पर्यटकों का शीर्ष स्रोत रहा है। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं और इनकी सुचारू आपूर्ति की भी सुविधा प्रदान की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और मालदीव के बीच रिश्तों को समय की कसौटी पर खरे उतरने वाले बताया और कहा कि इसी स्थिरता की ताकत को दोनों देशों की साझा जिम्मेदारी इसे पोषित और मजबूत करेगी।

जयशंकर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के मार्गदर्शन में इस साल हमारे संबंधों में तेजी से प्रगति हुई है। भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े दवा निर्माताओं में से एक, भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की दो लाख से अधिक खुराक पिछले साल मालदीव को अपनी अनुदान सहायता के हिस्से के रूप में प्रदान की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement