Highlights
- देश में ओमिक्रॉन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए
- अभी तक 154.61 करोड़ खुराकें दी जा चुकी
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं। वहीं, अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 5,488 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए हैं जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं। इसी के साथ ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं। इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गयी है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है। जबकि, कोरोना वायरस से 380 और मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। इसके बाद अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गयी है। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक अब तक 1,367 मामले दर्ज किये गए हैं। इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए।
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 154.61 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।
इनपुट- भाषा