Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. India COVID 3rd Wave: 24 घंटे में 9,195 नए मामले दर्ज, 302 और मरीजों की मौत; एक दिन में बढ़े 40% केस

India COVID 3rd Wave: 24 घंटे में 9,195 नए मामले दर्ज, 302 और मरीजों की मौत; एक दिन में बढ़े 40% केस

देश अब कोरोना वायरस महामरी की तीसरी लहर के बीच आ खड़ा हो गया है। 24 घंटे में पिछले दिनों के मुकाबले 40 फीसदी अधिक नए संक्रमण के मामले दर्ज किये गए हैं।

Edited by: Neeraj Jha
Updated on: December 29, 2021 11:52 IST

Highlights

  • दिल्ली में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के 238 मामले
  • देश में तीसरी लहर की दस्तक, मामलों में उछाल दर्ज
  • महानगरों में बिगड़े हालात

India COVID 3rd Wave: ओमिक्रॉन संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच देश में अब कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुका है। हर रोज मामले में उछाल दर्ज किये जा रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। वहीं, 302 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।

वहीं, देश में अभी तक ‘ओमिक्रॉन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं। ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया है कि दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। 

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 तथा 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,546 की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 86 दिन से दो प्रतिशत से कम है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 143.15 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। 

 

इनपुट- भाषा

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement