Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने मरीज, पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने मरीज, पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा केस

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,396 मरीज ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से 3, दिल्ली में 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 30, 2023 11:21 IST, Updated : Mar 30, 2023 11:29 IST
भारत में कोरोना के मामले
Image Source : FILE PHOTO भारत में कोरोना के मामले

भारत में फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,016 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 (4,47,12,692) हो गई है। पिछले 6 महीने में एक दिन में आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। इससे पहले पिछले साल 2 अक्टूबर को एक दिन में कोरोना के 3,375 मामले सामने आए थे। 

सक्रिय मरीजों की संख्या 13,509 

कोरोना के नए मामले के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,396 मरीज ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से 3, दिल्ली में 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 862 (5,30,862) हो गई। 

संक्रमण की दैनिक दर 2.73 फीसदी

वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने इस वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में 8 नाम और जोड़े हैं। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.71 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 13,509 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। 

कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीज?

इसके साथ ही अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक एंटी कोविड-19 वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। 

महाराष्ट्र में दूसरा बवाल, मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर 2 गुटों में हिंसक झड़प, अब तक 45 गिरफ्तार

दिल्ली को फिर डराने लगा कोरोना, CM केजरीवाल के निर्देश पर बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement