Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बधाई! भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश, जानें खासियत

बधाई! भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश, जानें खासियत

भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है। इसके साथ ही अब भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई 1000 किलोमीटर हो गई है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Amar Deep Published : Jan 05, 2025 11:02 IST, Updated : Jan 05, 2025 11:02 IST
भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश।
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश।

नई दिल्ली: भारत के पास अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 1000 किमी तक बढ़ गया है। इतने बड़े नेटवर्क के साथ भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि दिल्ली ने 2002 में अपनी मेट्रो यात्रा शुरू की थी, जब अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिल्ली के लोगों को पहली मेट्रो दी। आज प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली वालों को नई मेट्रो परियोजनाओं और नमो भारत का उपहार दे रहे हैं।

भारत में मेट्रो नेटवर्क से जुड़ी खास बातें-

  • दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 2002 में हुई थी। 
  • आज 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क है।
  • साल 2014 में यह केवल 5 राज्यों के 5 शहरों में था, जो अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
  • पिछले 10 वर्षों में मेट्रो नेटवर्क में 3 गुना वृद्धि हुई है। 
  • 2014 में भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 248 किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 1000 किलोमीटर का हो गया है।
  • आज मेट्रो से प्रतिदिन 1 करोड़ से अधिक यात्री यात्रा करते हैं, जो 2014 के 28 लाख यात्रियों की तुलना में 2.5 गुना से अधिक है।
  • मेट्रो ट्रेनें आज प्रतिदिन कुल 2.75 लाख किलोमीटर की यात्रा करती हैं, जो एक दशक पहले के दैनिक 86 हजार किलोमीटर का 3 गुना है।

दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन

न सिर्फ मेट्रो, बल्कि इसके अलावा रेलवे के मामले में भी काफी आगे निकल चुका है। पीएम मोदी आज दिल्ली में मेट्रो के चौथे चरण के पहले खंड का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किमी लंबे खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इस रूट पर रविवार शाम 5 बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी। न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है।

यह भी पढ़ें-

कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, फर्जी नाम 'नासिर पठान' का किया था इस्तेमाल

दिल्ली चुनाव: AAP के पूरे 70, कांग्रेस के 48, BJP के अबतक 29 कैंडिडेट्स, किसे कहां से मिला टिकट?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement