Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LAC पर देपसांग और डेमचॉक में मिलेंगे भारत-चीन के लोकल मिलिट्री कमांडर, शुरू होगी पेट्रोलिंग

LAC पर देपसांग और डेमचॉक में मिलेंगे भारत-चीन के लोकल मिलिट्री कमांडर, शुरू होगी पेट्रोलिंग

भारत-चीन के लोकल मिलिट्री कमांडर आज LAC पर देपसांग और डेमचॉक में मिलेंगे। बृहस्पतिवार यानी 31 अक्टूबर से दोनों देशों की पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Amit Mishra Published : Oct 30, 2024 10:16 IST, Updated : Oct 30, 2024 10:20 IST
India-China Border Disengagement
Image Source : FILE India-China Border Disengagement

India-China Border Disengagement: ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर देपसांग और डेमचॉक में (बृहस्पतिवार को) आज भारत और चीन के लोकल मिलिट्री कमांडर मिलेंगे। (शुक्रवार) कल से दोनों जगह पेट्रोलिंग शुरू होगी, इसे लेकर आज मीटिंग में बातचीत होगी। देपसांग में कल डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन पूरा हो गया था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से डेमचॉक में एरियल वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। डेमचॉक में एरियल वेरिफिकेशन आज किया जाएगा।

देपसांग और डेमचॉक में डिसइंगेजमेंट

भारत और चीन के बीच बनी सहमति के मुताबिक देपसांग और डेमचॉक में डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन 29 अक्टूबर तक पूरा करना था। मंगलवार शाम तक दोनों जगहों से टेंट और टेंपरेरी स्ट्रक्चर हटा लिए गए थे। जहां पर गाड़ियां और सैनिकों को पीछे करना था, वह भी पूरा हो गया है। डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन साथ-साथ चल रहा था। मंगलवार को देपसांग में यूएवी के जरिए एरियल वेरिफिकेशन पूरा हो गया था। 

India China Border (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : FILE
India China Border (सांकेतिक तस्वीर)

बहाल होगी अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति

ऐसे में बृहस्पतिवार यानी 31 अक्टूबर से पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। इस दौरान सैनिकों की ज्वाइंट पेट्रोलिंग नहीं होगी यानी दोनों देशों के सैनिक एक साथ पेट्रोलिंग नहीं करेंगे। थोड़े टाइम गैप के साथ एक ही दिन में दोनों देशों के सैनिक पेट्रोलिंग पर जा सकते हैं। इसे लेकर भी आज भारत और चीन की सेना के लोकल मिलिट्री कमांडर मिलेंगे तब बातचीत होगी। अब दोनों देशों के सैनिक उन सभी जगहों पर पेट्रोलिंग कर सकेंगे जहां अप्रैल 2020 से पहले करते रहे हैं। इसके साथ ही देपसांग और डेमचॉक में अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति की बहाली हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

रेलवे व्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कहा- यात्रियों की कोई सुनने वाला नहीं

लड़की के लापता होने पर लोगों ने युवक के दुकान में की तोड़फोड़, रैली भी निकाली गई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement