Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Independence Day Special: पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया डीपी में लहराया तिरंगा, लोगों से भी ऐसा करने को कहा

Independence Day Special: पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया डीपी में लहराया तिरंगा, लोगों से भी ऐसा करने को कहा

Independence Day Special: पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, 'दो अगस्त का आज का दिन खास है। जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत 'हर घर तिरंगा' के लिए तैयार है। मैंने मेरे सोशल मीडिया पेज पर डीपी (डिस्प्ले तस्वीर) बदल दी है।'

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Aug 02, 2022 10:07 IST, Updated : Aug 02, 2022 12:22 IST
Prime Minister Narendra Modi
Image Source : INDIA TV Prime Minister Narendra Modi

Highlights

  • पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया डीपी में लगाया तिरंगा
  • हमें अपने तिरंगे पर बहुत गर्व है: PM
  • देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत 'हर घर तिरंगा' के लिए तैयार है: PM

Independence Day Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर मंगलवार को 'तिरंगा' लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि 'आजादी का अमृत महोत्वस' जन आंदोलन में बदल रहा है और उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में 'तिरंगा' लगाने को कहा था। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ''दो अगस्त का आज का दिन खास है। जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत 'हर घर तिरंगा' के लिए तैयार है। मैंने मेरे सोशल मीडिया पेज पर डीपी (डिस्प्ले तस्वीर) बदल दी है और मैं आप से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।''

पीएम मोदी ने 'पिंगली वेंकैया' को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले 'पिंगली वेंकैया' की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, '' हमारा देश हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। हमें अपने तिरंगे पर बहुत गर्व है। मैं कामना करता हूं कि तिरंगे से ताकत एवं प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें।''

हर घरों पर तिरंगा लहराया जाए

15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर केंद्र सरकार 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी। उद्देश्य है कि लगभग हर घरों की छतों पर तिरंगा फहराया जाए। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों से आग्रह किया है कि हर घरों पर तिरंगा लहराया जाए। सरकार का मानना है कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे और लोगों के अंदर एक देशभक्ति की भावना जागृत होगी। सरकार को ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय ध्वज से लोगों का जुड़ाव सिर्फ संस्थागत के रूप में है, ऐसे में इस तरह के अभियान से एक अलग मैसेज लोगों के बीच में जाएगा। इस अभियान को लेकर 17 जुलाई को भारत के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सभी मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल के साथ बैठक की थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement