Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Independence Day PM Modi Speech: 'कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं', लाल किले पर भाषण के दौरान जानें PM मोदी ने और क्या कहा

Independence Day PM Modi Speech: 'कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं', लाल किले पर भाषण के दौरान जानें PM मोदी ने और क्या कहा

Independence Day PM Modi Speech: पीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम वो लोग हैं, जो कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Aug 15, 2022 13:04 IST, Updated : Aug 15, 2022 13:10 IST
Independence Day PM Modi Speech
Image Source : ANI Independence Day PM Modi Speech

Highlights

  • हम वो लोग हैं, जो जीव में शिव देखते हैं: पीएम मोदी
  • हम वो लोग हैं, जो नर में नारायण देखते हैं: पीएम मोदी
  • हम वो लोग हैं, जो नारी को नारायणी कहते हैं: पीएम मोदी

Independence Day PM Modi Speech: देश 15 अगस्त के मौके पर आजादी के जश्न में डूबा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और भाषण दिया। पीएम ने अपने भाषण के दौरान ये भी कहा कि हम वो लोग हैं, जो कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं। दरअसल पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान देश की संस्कृति और विरासत की बात कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा, 'हम वो लोग हैं, जो जीव में शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नर में नारायण देखते हैं। हम वो लोग हैं, जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं, जो पौधे में परमात्मा देखते हैं। हम वो लोग हैं, जो नदी को मां मानते हैं, हम वो लोग हैं, जो कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं।'

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा

पीएम मोदी ने लाल किले से नया नारा भी दिया है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। फिर इसमें अटल बिहारी वाजपेयी ने जय विज्ञान जोड़ा था। अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है। अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान।

पीएम ने 5 प्रण भी लिए

पीएम मोदी (PM Modi) ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और लाल किले पर अपने भाषण के दौरान 5 प्रण भी लिए हैं। पीएम ने इन्हें अमृतकाल के 5 प्रण बताया है। इसमें पहला प्रण है कि हमें बहुत बड़े संकल्प लेकर चलना होगा। दूसरा प्रण है कि हमारे मन में गुलामी का अगर एक अंश भी है तो उसे बचने नहीं देना है। तीसरा प्रण है कि हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए। चौथा प्रण है एकता और एकजुटता। पांचवां प्रण है नागरिकों का कर्तव्य।

पीएम ने भ्रष्टाचार पर कही ये बात

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जो लोग पिछली सरकारों में देश को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां जब्त करके वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े वो स्थिति हम पैदा कर रहे हैं। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे। परिवारवाद देश के लिए घातक है। परिवारवाद की वजह से प्रतिभाशाली लोग पीछे रह जाते हैं। बैंक लूटने वालों को संपत्ति जब्त हो रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement