Highlights : 'अगले साल भी 15 अगस्त को देश की सफलता का गौरव गान करूंगा', लालकिला से पीएम मोदी का संबोधन
Highlights : 'अगले साल भी 15 अगस्त को देश की सफलता का गौरव गान करूंगा', लालकिला से पीएम मोदी का संबोधन
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित किया। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लाल किले से यह उनका आखिरी संबोधन था।
Edited By: Niraj Kumar Published : Aug 15, 2023 6:47 IST, Updated : Aug 16, 2023 15:00 IST
नई दिल्ली: देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। उन्होंने देश को संबोधित किया। इस बार स्वदेशी 105 mm फील्ड गन से तिरंगे को सलामी दी गई। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का संबोधन बेहद खास रहा। राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी से कड़ी नजर रखी जा रही है। इस राष्ट्रीय उत्सव के लिए ज्ञान पथ को फूलों और जी-20 के प्रतीक चिह्न से सजाया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहें इस पेज पर-
भाषण खत्म करने के बाद बच्चों के बीच पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर करीब 90 मिनट का भाषण दिया। भाषण खत्म होने के बाद वे हर बार की तरह एक बार फिर बच्चों के बीच पहुंचे।
Aug 15, 20238:59 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
अगले साल भी 15 अगस्त को लाल किले से देश की सफलता का गौरव गान करूंगा-पीएम मोदी
2014 में मैंने आपसे सुधार लाने का वादा किया था और मैंने पूरी कोशिश की थी। पांच साल में वह वादा विश्वास में बदल गया। मैंने देश के लिए कठोर परिश्रम किया। 2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आपने हमें खुलकर समर्थन किया। 2047 के सपनों को पूरा करने का अगला पांच साल है। अगले साल इसी 15 अगस्त को देश की प्रगति और सफलता का गौरव गान आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।
Aug 15, 20238:52 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
भ्रष्टाचार, परिवारवाद,तुष्टिकरण के खिलाफ लड़ाई
आंख मिचौली बंद करके आंख से आंख मिलाकर बात करने का समय है। भ्रष्टाचार से मुक्ति और जंग हर क्षेत्र में होना चाहिए। ये मेरे जीवन का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। परिवारवाद ने देश को जकड़कर रखा है। देश के लोगों का हक छीना है। तुष्टिकरण ने देश के राष्ट्रीय चरित्र को तहस-नहस कर दिया है दाग लगा दिया है। इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।
Aug 15, 20238:49 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
2047 में देश विकसित भारत बनकर रहेगा-पीएम मोदी
मैं आज लाल किले सा आपकी मदद मांगने आया हूं, आशीर्वाद मांगने आया है। देश की आवश्यकताओं को जो परखा है, अनुभव के आधार पर जो समझा है उसके आधार पर कुछ चीजों को आपके सामने रखना चाहता हूं। 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा तब दुनिया भारत का तिरंगा झंडा विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए। हमें रुकना नहीं है। शुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता की जरूरत है।
Aug 15, 20238:36 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप को ड्रोन के इस्तेमाल की ट्रेनिंग
15 हजार विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप के द्वारा कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन महिलाओं को ड्रोन चलाने और रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
Aug 15, 20238:30 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
भारत न थकता है, न रुकता है, न हांफता है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 25 साल ने नई संसद की चर्चा हो रही थी लेकिन यह मोदी है कि जिसने समय से पहले नई संसद बनाकर रख दी। ये काम करनेवाली सरकार है। यह नया भारत है जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है। संकल्पों को चरितार्थ करने के लिए जी जान से जुटा हुआ भारत है। यह भारत न रुकता है, न थकता है, न हांफता है और न हारता है।
Aug 15, 20238:19 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
महंगाई ने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है-पीएम मोदी
भारत ने महंगाई को नियंत्रित करने का भरसक प्रयास किया। दुनिया से हमारी स्थिति अच्छी है। महंगाई को नियंत्रित करने के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
Aug 15, 20238:15 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
अगले पांच साल में यह मोदी की गारंटी है-पीएम मोदी
आनेवाले पांच सालों में मोदी का गारंटी है कि यह विश्व अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।
Aug 15, 20238:14 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे-पीएम मोदी
विश्वकर्मा जयंती पर परंपरागत रोजगार में लगे लोगों को नई ताकत देने के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे। 13 या 15 हजार करोड़ की लागत होगी।
Aug 15, 20238:09 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
140 करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ रंग लाया-पीएम मोदी
140 करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ रंग लाया है। 2014 में जब हमने सरकार बनाई तब हम विश्व अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे लेकिन आज हम विश्व अर्थव्यवस्था में पांचवें नंबर पर है। भ्रष्टाचार का राक्षस हमें तबाह कर रहा था। लेकिन हमने इन पर लगाम लगाई।
Aug 15, 20238:06 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
आपने एक मजबूत सरकार फॉर्म की तो मोदी को रिफॉर्म की हिम्मत आई-पीएम मोदी
मेरे परिवारजनों यह एक ऐसी सरकार है जो समय का पल-पल और पाई-पाई जनता की भलाई के लिए लगा रही है। हमारा एक ही मानदंड है.. राष्ट्र प्रथम। यह दूरगामी परिणाम देनेवाला है। 2014 में आपने एक मजबूत सरकार फॉर्म की तो मोदी को रिफॉर्म की हिम्मत आई। ब्यूरोक्रेसी ने ट्रांसफॉर्म के लिए परफॉर्म करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इससे जनता जनार्दन भी जुड़ गया।
Aug 15, 20238:01 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कोरोना काल के बाद बहुत बदलाव हुआ है-पीएम मोदी
कोरोना काल के बाद एक नया विश्व ऑर्डर बना है.. बदलते हुए विश्व को रूप देने में 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है। आप एक नए मोड़ पर खड़े हैं। हमें विश्व का विकास देखना है तो वह मानवकेंद्रित होना चाहिए। मानवीय संवेदनाओं को छोड़कर हम विश्व का कल्याण नहीं कर सकते।आज जो भारत ने कमाया है वह दुनिया में स्थिरता की गारंटी लेकर आया है। न तो दुनिया में और न हीं भारतीयों के मन में को इफ और बट है।
Aug 15, 20237:57 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
युवाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं-पीएम मोदी
युवाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं है. आज जितना चाहेंगे उससे भी ज्यादा देने की सामर्थ्य रखता है। किसान भाइयों को अभिनंदन, देश कृषिक्षेत्र में आगे बढ़ रहा है
Aug 15, 20237:52 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है-पीएम मोदी
आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है - ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं।
Aug 15, 20237:51 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इस कालखंड के फैसले हजार साल के स्वर्णिम इतिहास को लिखेंगे-पीएम मोदी
हम आज जो भी कदम उठाएंगे वह अगले एक हजार साल तक देश की दिशा और दशा को निर्धारित करनेवाला है। इस कालखंड के फैसले हजार साल के स्वर्णिम इतिहास को लिखेंगे। युवाशक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां भी उनके समर्थन में है। आज युवाओं ने दुनिया में तीन पहले स्टार्ट अप इको सिस्टम में जगह दिला दिया है। भारत की इस ताकत पर दुनिया अचंभित है।
Aug 15, 20237:45 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
देश मणिपुर के लोगों के साथ-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मणिपुर में हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि वहां जो हिंसा का दौर चला उससे कई लोगों को जीवन खोना पड़ा। मां-बेटियों के साथ अत्याचार हुआ। लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। शांति से समाधान का रास्ता निकलेगा। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर समाधान का भरपूर प्रयास कर रही है।
Aug 15, 20237:37 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
आजादी में योगदान देनेवालों को नमन करता हूं-पीएम मोदी
देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। देश की आजादी के जंग में बलिदान और योगदान देनेवालों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
Aug 15, 20237:33 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा
पीएम मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा, स्वदेशी तोपों से दी गई सलामी
Aug 15, 20237:26 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
लाल किले पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Aug 15, 20237:18 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी लाल किला पहुंचे, रक्षा मंत्री ने की अगवानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला लाल किला पहुंचा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की अगवानी।
Aug 15, 20237:09 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, बापू को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
Aug 15, 20237:08 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने ट्वीट कर कहा- आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!
Aug 15, 20236:50 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा
जम्मू-कश्मीर: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया।
Aug 15, 20236:47 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन