इंडिया टीवी के मशहूर टीवी शो 'आप की अदालत' के नए एपिसोड में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने हिस्सा लिया। इस दौरान इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ और चेयरमैन रजत शर्मा ने अडानी से पहला सवाल पूछा कि 'इन्होंने पैसा कमाने का फॉर्मूला छिपाकर रखा है'?
सफलता का फॉर्मूला फिजिक्स केमिस्ट्री में नहीं मिलता: अडानी
इस पर अडानी ने अपने जवाब में कहा कि 'ये कोई मेथेमेटिक्स, केमिस्ट्री या फिजिक्स का फॉर्मूला नहीं, बिजनेस में एक ही फॉर्मूला होता है- मेहनत, मेहनत और मेहनत। मुझे मेरे परिवार, मेरे सीनियर्स और भगवान की कृपा मुझे मिली है।' गौतम अडानी ने कहा कि 'सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं। नीयत और मेहनत पर भरोसा रखो और उपर वाले पर छोड़ दो, यही फॉर्मूला है।'
'देश की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता'
रजतजी ने जब उनसे सवाल पूछा कि एक साल में नौ लाख करोड़ रुपए बढ़ गए। ये कौनसा फॉर्मूला है। इसके जवाब में कहा कि 'मैं आंकड़ों में नहीं पड़ता। मैं चाहता हूं देश आगे बढ़े। मुझे विश्वास है आने वाले 20 साल में देश की जो प्रगति होगी, उसे कोई नहीं रोक सकता।'
मुंबई ने मुझे बिजनेस करना सिखाया, बोले गौतम अडानी
'आप की अदालत' शो के मेहमान गौतम अडानी से रजत शर्मा ने सवाल पूछा कि आप हर दिन हजारों करोड़ रुपए कमाते हैं। इस पर अडानी ने अपने जवाब में कहा कि 'बचपन में ऐसे संयोग बने कि पढ़ाई पूरी किए बिना ही मैं मुंबई निकल गया। मुंबई ने मुझे हार्ड वर्क करना सिखाया। वहीं से मेरे में बिजनेस करने की इच्छा जागृत हुई। मैं मीडिल क्लास फैमिली से हूं। फैमिली बिजनेस में रही। मेरी फैमिली बिजनेस से अलग करने की इच्छा रही। इसमें मुश्किलें काफी थी। पहले से कई लोग स्थापित थे, लेकिन मेरी सफलता में कई लोगों ने मुझे सपोर्ट किया। यही कारण है कि मैं सफल हो सका।'